ETV Bharat / state

हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा कि पति ने नवविवाहिता का मर्डर कर किले में फेंका - Wife murder Dhamoni Fort

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 2:20 PM IST

सागर जिले के धामोनी किले में एक महिला की डेडबॉडी पुलिस ने बरामद की है. दरअसल, इस महिला की हत्या उसके ही पति ने 13 सितंबर को की थी. दोनों की मात्र 2 माह पहले शादी हुई थी. आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

Wife murder Dhamoni Fort
नवविवाहिता का मर्डर कर किले में फेंका (ETV BHARAT)

सागर। बहरोल थाना के ऐतिहासिक धामोनी किले में मंगलवार को अचानक यूपी-एमपी पुलिस जा पहुंची और किले का कोना कोना छानने लगी. एक सुनसान जगह पर बदबू आते ही पुलिस ठिठकी गई और देखा तो महिला की सड़ी गली अवस्था में मिली. ये शव यूपी के ललितपुर जिले के मड़़ावरा की रहने वाली शिवांगी सिंह का था. जिसकी शादी करीब दो महीने पहले हुई थी. उसका पति उसे सागर के ऐतिहासिक धामोनी किला घुमाने के बहाने लाया और हत्या कर दी. नवविवाहिता के परिजनों ने रिपोर्ट कराई और पुलिस को बताया कि पति-पत्नी घूमने गए थे लेकिन पति अकेला वापस आया है. तब पुलिस पति से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या कर किले में फेंकने का गुनाह कबूल कर लिया।

बंडा एसडीओपी शिखा सोनी (ETV BHARAT)

किले में 13 सितंबर को की पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा पुलिस थाना में पुष्पेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी शिवांगी सिंह की शादी करीब 2 माह पहले ऋषि राज सिंह से हुई थी. शिवांगी 13 सितंबर को अपने पति ऋषिराज सिंह के साथ मड़ावरा से धामोनी का किला घूमने आई थी. इसके बाद ऋषिराज सिंह तो घर वापस पहुंच गया. जबकि शिवांगी का कोई पता नहीं है. मड़ावरा पुलिस ने शिवांगी के पति ऋषिराज सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि ऋषिराज सिंह ने शिवांगी की हत्या कर उसे किले के सुनसान इलाके में फेंक दिया था और खु्द वापस चला गया था. ऋषिराज सिंह के कबूलनामे के बाद मड़ावरा पुलिस ने मध्यप्रदेश की बहरोल थाना पुलिस से संपर्क किया और खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया. शव लगभग डी कंपोज होने की अवस्था में था.

ALSO READ:

इंदौर में गणेश पर्व के भंडारे में दनादन चले चाकू, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

बैतूल में डबल मर्डर, दो बुजुर्गों को कुल्हाड़ी से काटा, परिजनों ने बताया चौंकाने वाला कारण

आरोपी से पूछताछ जारी, हत्या का कारण नहीं खुला

बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया "ललितपुर के मड़ावरा थाने के निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बहरुल थाने में सूचना दी थी कि उसकी भतीजी शिवांगी सिंह अपने पति के साथ थाना इलाके के धामोनी किले में घूमने आई थी लेकिन पति अकेला वापस घर पहुंचा है और उसकी पत्नी गायब है. शिवांगी सिंह के चाचा की सूचना पर धमनी के लिए में खोजबीन के बाद शिवांगी का शव मिला है. हत्याकांड में आरोपी पति से जानने की कोशिश कर रहे है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी."

सागर। बहरोल थाना के ऐतिहासिक धामोनी किले में मंगलवार को अचानक यूपी-एमपी पुलिस जा पहुंची और किले का कोना कोना छानने लगी. एक सुनसान जगह पर बदबू आते ही पुलिस ठिठकी गई और देखा तो महिला की सड़ी गली अवस्था में मिली. ये शव यूपी के ललितपुर जिले के मड़़ावरा की रहने वाली शिवांगी सिंह का था. जिसकी शादी करीब दो महीने पहले हुई थी. उसका पति उसे सागर के ऐतिहासिक धामोनी किला घुमाने के बहाने लाया और हत्या कर दी. नवविवाहिता के परिजनों ने रिपोर्ट कराई और पुलिस को बताया कि पति-पत्नी घूमने गए थे लेकिन पति अकेला वापस आया है. तब पुलिस पति से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या कर किले में फेंकने का गुनाह कबूल कर लिया।

बंडा एसडीओपी शिखा सोनी (ETV BHARAT)

किले में 13 सितंबर को की पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा पुलिस थाना में पुष्पेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी शिवांगी सिंह की शादी करीब 2 माह पहले ऋषि राज सिंह से हुई थी. शिवांगी 13 सितंबर को अपने पति ऋषिराज सिंह के साथ मड़ावरा से धामोनी का किला घूमने आई थी. इसके बाद ऋषिराज सिंह तो घर वापस पहुंच गया. जबकि शिवांगी का कोई पता नहीं है. मड़ावरा पुलिस ने शिवांगी के पति ऋषिराज सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि ऋषिराज सिंह ने शिवांगी की हत्या कर उसे किले के सुनसान इलाके में फेंक दिया था और खु्द वापस चला गया था. ऋषिराज सिंह के कबूलनामे के बाद मड़ावरा पुलिस ने मध्यप्रदेश की बहरोल थाना पुलिस से संपर्क किया और खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया. शव लगभग डी कंपोज होने की अवस्था में था.

ALSO READ:

इंदौर में गणेश पर्व के भंडारे में दनादन चले चाकू, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

बैतूल में डबल मर्डर, दो बुजुर्गों को कुल्हाड़ी से काटा, परिजनों ने बताया चौंकाने वाला कारण

आरोपी से पूछताछ जारी, हत्या का कारण नहीं खुला

बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया "ललितपुर के मड़ावरा थाने के निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बहरुल थाने में सूचना दी थी कि उसकी भतीजी शिवांगी सिंह अपने पति के साथ थाना इलाके के धामोनी किले में घूमने आई थी लेकिन पति अकेला वापस घर पहुंचा है और उसकी पत्नी गायब है. शिवांगी सिंह के चाचा की सूचना पर धमनी के लिए में खोजबीन के बाद शिवांगी का शव मिला है. हत्याकांड में आरोपी पति से जानने की कोशिश कर रहे है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.