ETV Bharat / state

धनिया के मसाले में भूंसा, मिर्चियों में डंठल और गंदगी, मसालों में ऐसी मिलावट कि पुलिस के भी उड़े होश - SAGAR MASALA ADULTERATION

सोमवार दोपहर मकरोनिया थाना के दुर्गानगर में फैक्ट्री पर पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई. मसालों में मिलावटखोरी का मामला.

Etv Bharat
मसालों में मिलावटखोरी का बड़ा मामला (SAGAR MASALA ADULTERATION)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 6:30 AM IST

सागर : जिस धनिया पाउडर को आप बड़े चाव से सब्जियों में डालकर खाते हैं, वो कहीं गाए का भूंसा तो नहीं? दरअसल, सोमवार दोपहर को सागर को मकरोनिया से मिलावटखोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के दुर्गानगर में मिलावटखोरी करने वाली मसाला फैक्ट्री को सील किया गया है. यहां मसाले में घटिया सामग्री मिलाकर मसालों की मात्रा बढ़ाई जा रही थी. जब पुलिस व जिला प्रशासन को इस काले करोबार का पता चला तो संयुक्त टीमों ने यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स नाम की मसाला फैक्ट्री को सील कर दिया. जिला कलेक्टर ने पुलिस को फैक्ट्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं.

मसाले में मिला रहे थे भूंसा, डंठल

कलेक्टर के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय, तहसीलदार ऋतु राय, मकरोनिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान के साथ दुर्गानगर स्थित महालक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई की. फैक्ट्री का गेट खुलवाकर जब पुलिस अंदर पहुंची तो तीन बड़ी मशीन मूंगफली दाना, धनिया ग्राइंडिंग और मिर्च पिसाई यूनिट पाई गई. वहीं एक कमरे में पिसे हुए मसाले, 30 बोरियों में मिलावट के लिए घटिया सामान, धनिया, भूसा के साथ सूखे डंठल, गुठली कई बोरियों में अलग-अलग रखी मिलीं.

MASALA FACTORY SEALED IN SAGAR
मौके पर पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी (Etv Bharat)

सैंपल लिए, फैक्टरी हुई सील

सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया, '' कलेक्टर के निर्देश पर मकरोनिया की फैक्ट्री पर छापा मारा गया है. यहां रजाखेड़ी इलाके के दुर्गानगर में महालक्ष्मी ट्रेडर्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. जहां बड़े पैमाने पर मिलावट के लिए घटिया सामग्री इकट्ठा किया गया था. मौके पर मौजूद आदर्श आहूजा ने खुद को प्रभारी और प्रताप राय आहूजा को मालिक बताया है. टीम ने घटिया धनिया, मिर्ची डंठल पाउडर, मूंगफली छिलका का पाउडर, मिर्ची पाउडर, कसूरी मेथी व सूखी मिर्च के नमूने जांच के लिए और फैक्ट्री को सील कर दिया.''

सागर : जिस धनिया पाउडर को आप बड़े चाव से सब्जियों में डालकर खाते हैं, वो कहीं गाए का भूंसा तो नहीं? दरअसल, सोमवार दोपहर को सागर को मकरोनिया से मिलावटखोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के दुर्गानगर में मिलावटखोरी करने वाली मसाला फैक्ट्री को सील किया गया है. यहां मसाले में घटिया सामग्री मिलाकर मसालों की मात्रा बढ़ाई जा रही थी. जब पुलिस व जिला प्रशासन को इस काले करोबार का पता चला तो संयुक्त टीमों ने यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स नाम की मसाला फैक्ट्री को सील कर दिया. जिला कलेक्टर ने पुलिस को फैक्ट्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं.

मसाले में मिला रहे थे भूंसा, डंठल

कलेक्टर के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय, तहसीलदार ऋतु राय, मकरोनिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान के साथ दुर्गानगर स्थित महालक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई की. फैक्ट्री का गेट खुलवाकर जब पुलिस अंदर पहुंची तो तीन बड़ी मशीन मूंगफली दाना, धनिया ग्राइंडिंग और मिर्च पिसाई यूनिट पाई गई. वहीं एक कमरे में पिसे हुए मसाले, 30 बोरियों में मिलावट के लिए घटिया सामान, धनिया, भूसा के साथ सूखे डंठल, गुठली कई बोरियों में अलग-अलग रखी मिलीं.

MASALA FACTORY SEALED IN SAGAR
मौके पर पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी (Etv Bharat)

सैंपल लिए, फैक्टरी हुई सील

सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया, '' कलेक्टर के निर्देश पर मकरोनिया की फैक्ट्री पर छापा मारा गया है. यहां रजाखेड़ी इलाके के दुर्गानगर में महालक्ष्मी ट्रेडर्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. जहां बड़े पैमाने पर मिलावट के लिए घटिया सामग्री इकट्ठा किया गया था. मौके पर मौजूद आदर्श आहूजा ने खुद को प्रभारी और प्रताप राय आहूजा को मालिक बताया है. टीम ने घटिया धनिया, मिर्ची डंठल पाउडर, मूंगफली छिलका का पाउडर, मिर्ची पाउडर, कसूरी मेथी व सूखी मिर्च के नमूने जांच के लिए और फैक्ट्री को सील कर दिया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.