ETV Bharat / state

नौरादेही टाइगर रिजर्व में तैयार हुआ देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर, वन्यजीवों को दूसरे टाइगर रिजर्व से जोड़ेगा - Nauradehi wildlife corridor - NAURADEHI WILDLIFE CORRIDOR

नौरादेही के साथ मध्यप्रदेश में एक ऐसा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर तैयार हुआ है, जो वन्यजीव और वनसंपदा के विकास के लिए काफी अहम माना जा रहा है. पूरे देश में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य को एक मिसाल के तौर पर पेश किया जा रहा है.

NAURADEHI WILDLIFE CORRIDOR
देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर नौरादेही
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 7:29 AM IST

Updated : May 1, 2024, 8:27 AM IST

सागर. मध्यप्रदेश का सातवां और देश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व लगातार सुर्खियों में है. नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य के तौर पर पहचान रखने वाला ये वन्य क्षेत्र जबसे नए टाइगर रिजर्व के रूप में अस्तित्व में आया, तभी से यहां वाइल्ड लाइफ को लेकर नए-नए कार्य किए जा रहे हैं. वहीं अब नौरादेही के साथ मध्यप्रदेश में एक ऐसा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर तैयार हुआ है, जो वन्यजीव और वनसंपदा के विकास के लिए काफी अहम माना जा रहा है. ये वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर पूरे देश में एस मिसाल के तौर पर भी पेश किया जा रहा है.

NAURADEHI WILDLIFE CORRIDOR
देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर नौरादेही

क्याें अहम है वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर?

दरअसल, नौरादेही टाइगर रिजर्व के एक ओर पन्ना और और बांधवगढ टाइगर रिजर्व हैं, तो दूसरी ओर रातापानी और पेंच टाइगर रिजर्व की सीमा काफी नजदीक है. आमतौर पर ऐसा कॉरिडोर वन्यजीवों के घूमने और बसावट का दायरा बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही वन्यजीव और वनसंपदा में एक दूसरे इलाके के जीन प्रवाह के साथ खाद्य संपदा को भी बढ़ावा मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि कॉरिडोर बनने से वन्य जीवों के सड़क पर आने की संभावनाओं में कमी आएगी और सुरक्षित आवाजाही के लिए रास्ता बनेगा. इससे टाइगर्स के ग्रामीण इलाकों में मवेशियों के शिकार की घटनाएं भी कम होंगी.

आखिर क्या है वाइल्डलाइफ कॉरिडोर?

वाइल्डलाइफ कॉरिडोर नाम से ही साफ है कि इसे हम वन्यजीव गलियारे के रूप में भी संबोधित कर सकते हैं. जिस तरह से शहरों और कस्बों में गलियां एक दूसरे को बड़े सड़क मार्ग से जोड़कर कॉरिडोर बनाती है, उसी तरह अलग-अलग जंगल जब आपस में जुड़ते हैं तो वाइल्डलाइफ कॉरिडोर तैयार होता है. वाइल्डलाइफ कॉरिडोर को इस तरह भी परिभाषित किया जाता है कि वन्यजीवों के लिए खतरनाक वातावरण को छोड़कर दूसरे जंगलों में आवाजाही के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करना. इसमें आमतौर पर एक या एक से ज्यादा संरक्षित वन क्षेत्र शामिल किए जाते हैं और एक दूसरे इलाके के वन्यजीव और वनसंपदा के लिए काफी कारगर होते हैं. वन्यजीव गलियारों (Wildlife Corridor) को हरित गलियारा यानी ग्रीन कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है. वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर को इकोडक्ट और इकोपैसेज के नाम से भी जाना जाता है.

NAURADEHI WILDLIFE CORRIDOR
देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर नौरादेही

वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के प्रकार

आमतौर पर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर एक प्राकृतिक संरचना होती है, लेकिन बढ़ती तकनीक के चलते अब मानव निर्मित वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी तैयार किए जाने लगे हैं.

प्राकृतिक वाइल्डलाइफ कॉरिडोर

प्राकृतिक तौर पर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर दो या उससे अधिक अलग-अलग प्रकृति के जंगलों से मिलकर तैयार होते हैं. जो जानवरों की आवाजाही के लिए अहम होते हैं. आमतौर पर इन्हें वन्यजीव अपनी सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से खुद तैयार करते हैं. प्राकृतिक तरीके से तैयार हुए वाइल्डलाइफ कॉरिडोर में जानवर सबसे पहले दूसरे जंगल में जाने के लिए सुरक्षित रास्ता तलाशते हैं. इसके पीछे उन्हें शिकारी जानवरों और शिकार इंसानों से सुरक्षा की भावना पहली प्राथमिकता होती है. प्राकृितक वाइल्डलाइफ कॉरिडोर में आमतौर पर जंगल के अंदर के जलमार्ग, जिनमें नदी और नाले शामिल रहते हैं. ये जानवरों के लिए काफी मददगार होते हैं. इनके जरिए जानवर और यहां तक की वनस्पति भी एक दूसरे जंगल में आसानी से पहुंच जाती हैं.

NAURADEHI WILDLIFE CORRIDOR
देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर नौरादेही

मानव निर्मित वाइल्डलाइफ कॉरिडोर

वन्यजीवों को अलग-अलग जंगलों के बीच से गुजरने के लिए आजकल मानवनिर्मित वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी तैयार किए जाते हैं. विशाल वनक्षेत्र से गुजरने वाले मार्गों में इस तरह के कॉरिडोर तैयार किए जाते हैं. जो वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए तैयार किए जाते हैं. दरअसल, इसके पीछे मुख्य उद्देश्य जंगली जानवरों को सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों से बचाना होता है. इसके लिए उच्च स्तर की सड़क निर्माण की जाती है. जंगलों में गुजरने वाली सडकों पर परिवहन भी चलता रहे और जानवर भी सुरक्षित आवाजाही करें. इसके लिए विशेष तरह के अंडरपास और ओव्हरपास तैयार किए जाते हैं.

Read more-

नौरादेही टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से निकलकर 70 किमी दूर भागी बाघिन, वन विभाग में मचा हड़कंप

वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर के फायदे

आमतौर पर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर को लेकर लोगों का मानना होता है कि जानवर जिन रास्तों से आवाजाही करते हैं, उनको वाइल्डलाइफ कॉरिडोर कहा जाता है. लेकिन वन्यजीव और वनसंपदा के लिहाज से वाइल्डलाइफ कॉरिडोर एक अहम कड़ी होती है, जो वन्यजीवों और वनसंपदा जैसे विभिन्न प्रजाति के पेड़-पौधे और वनस्पति के जीनप्रवाह में अहम भूमिका निभाती है. जीन प्रवाह एक तरह की आबादी से दूसरी प्रकार की आबादी में आनुवांशिक गुणों का प्रवाह होता है. जो जंगली जानवर और वनस्पति के संतति विकास में अहम भूमिका निभाता है. इसके अलावा वाइल्डलाइफ कारीडोर जानवरों को सुरक्षित आवाजाही के लिए मार्ग प्रदान करता है. साथ ही इंसानों से जानवरों के टकराव कम करने में अहम भूमिका निभाता है.

क्या कहते हैं जानकार?

नौरादेही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ एए अंसारी कहते हैं, '' आजकल वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की काफी चर्चा होने लगी है. एक आवश्यकता महसूस की जाने लगी है क्योंकि जो संरक्षित वन क्षेत्र है, चाहे वो टाइगर रिजर्व, वाइल्डलाइफ सेंचुरी हो, इनको आपस में जोड़ा जाए. यही कनेक्टिविटी वाइल्डलाइफ कारीडोर कहलाता है. ये कितना कारगर होगा ये इस बात पर निर्भर करेगा कि वहां पर कितना कम इंसानी या दूसरे तरह का दखल है. निश्चित रूप से जो वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व है ये पहले नौरादेही वाइल्डलाइफ सेंचुरी हुआ करता था. इसके ऐतिहासिक प्रमाण हैं कि यहां पर पन्ना से बाघ आते रहे हैं. वहीं हमारे यहां जो एन3 बाघ है, उसके बारे में कहा जाता है कि उसने पन्ना टाइगर रिजर्व से घूमते हुए यहां आकर अपनी टैरिटरी बना ली. पूर्व में भी डोंगरगांव इलाके में रातापानी और पेंच टाइगर रिजर्व से बाघ की आवाजाही के संकेत मिले हैं. निश्चित रूप से ये भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है कि जो वाइल्डलाइफ कॉरिडोर हम निर्धारित करने जा रहे हैं, वो कारगर हो. ताकि जानवरों के अनुवाशिंकी और गतिशीलता का प्रबंधन किया जा सके.

सागर. मध्यप्रदेश का सातवां और देश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व लगातार सुर्खियों में है. नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य के तौर पर पहचान रखने वाला ये वन्य क्षेत्र जबसे नए टाइगर रिजर्व के रूप में अस्तित्व में आया, तभी से यहां वाइल्ड लाइफ को लेकर नए-नए कार्य किए जा रहे हैं. वहीं अब नौरादेही के साथ मध्यप्रदेश में एक ऐसा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर तैयार हुआ है, जो वन्यजीव और वनसंपदा के विकास के लिए काफी अहम माना जा रहा है. ये वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर पूरे देश में एस मिसाल के तौर पर भी पेश किया जा रहा है.

NAURADEHI WILDLIFE CORRIDOR
देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर नौरादेही

क्याें अहम है वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर?

दरअसल, नौरादेही टाइगर रिजर्व के एक ओर पन्ना और और बांधवगढ टाइगर रिजर्व हैं, तो दूसरी ओर रातापानी और पेंच टाइगर रिजर्व की सीमा काफी नजदीक है. आमतौर पर ऐसा कॉरिडोर वन्यजीवों के घूमने और बसावट का दायरा बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही वन्यजीव और वनसंपदा में एक दूसरे इलाके के जीन प्रवाह के साथ खाद्य संपदा को भी बढ़ावा मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि कॉरिडोर बनने से वन्य जीवों के सड़क पर आने की संभावनाओं में कमी आएगी और सुरक्षित आवाजाही के लिए रास्ता बनेगा. इससे टाइगर्स के ग्रामीण इलाकों में मवेशियों के शिकार की घटनाएं भी कम होंगी.

आखिर क्या है वाइल्डलाइफ कॉरिडोर?

वाइल्डलाइफ कॉरिडोर नाम से ही साफ है कि इसे हम वन्यजीव गलियारे के रूप में भी संबोधित कर सकते हैं. जिस तरह से शहरों और कस्बों में गलियां एक दूसरे को बड़े सड़क मार्ग से जोड़कर कॉरिडोर बनाती है, उसी तरह अलग-अलग जंगल जब आपस में जुड़ते हैं तो वाइल्डलाइफ कॉरिडोर तैयार होता है. वाइल्डलाइफ कॉरिडोर को इस तरह भी परिभाषित किया जाता है कि वन्यजीवों के लिए खतरनाक वातावरण को छोड़कर दूसरे जंगलों में आवाजाही के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करना. इसमें आमतौर पर एक या एक से ज्यादा संरक्षित वन क्षेत्र शामिल किए जाते हैं और एक दूसरे इलाके के वन्यजीव और वनसंपदा के लिए काफी कारगर होते हैं. वन्यजीव गलियारों (Wildlife Corridor) को हरित गलियारा यानी ग्रीन कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है. वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर को इकोडक्ट और इकोपैसेज के नाम से भी जाना जाता है.

NAURADEHI WILDLIFE CORRIDOR
देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर नौरादेही

वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के प्रकार

आमतौर पर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर एक प्राकृतिक संरचना होती है, लेकिन बढ़ती तकनीक के चलते अब मानव निर्मित वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी तैयार किए जाने लगे हैं.

प्राकृतिक वाइल्डलाइफ कॉरिडोर

प्राकृतिक तौर पर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर दो या उससे अधिक अलग-अलग प्रकृति के जंगलों से मिलकर तैयार होते हैं. जो जानवरों की आवाजाही के लिए अहम होते हैं. आमतौर पर इन्हें वन्यजीव अपनी सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से खुद तैयार करते हैं. प्राकृतिक तरीके से तैयार हुए वाइल्डलाइफ कॉरिडोर में जानवर सबसे पहले दूसरे जंगल में जाने के लिए सुरक्षित रास्ता तलाशते हैं. इसके पीछे उन्हें शिकारी जानवरों और शिकार इंसानों से सुरक्षा की भावना पहली प्राथमिकता होती है. प्राकृितक वाइल्डलाइफ कॉरिडोर में आमतौर पर जंगल के अंदर के जलमार्ग, जिनमें नदी और नाले शामिल रहते हैं. ये जानवरों के लिए काफी मददगार होते हैं. इनके जरिए जानवर और यहां तक की वनस्पति भी एक दूसरे जंगल में आसानी से पहुंच जाती हैं.

NAURADEHI WILDLIFE CORRIDOR
देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर नौरादेही

मानव निर्मित वाइल्डलाइफ कॉरिडोर

वन्यजीवों को अलग-अलग जंगलों के बीच से गुजरने के लिए आजकल मानवनिर्मित वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी तैयार किए जाते हैं. विशाल वनक्षेत्र से गुजरने वाले मार्गों में इस तरह के कॉरिडोर तैयार किए जाते हैं. जो वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए तैयार किए जाते हैं. दरअसल, इसके पीछे मुख्य उद्देश्य जंगली जानवरों को सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों से बचाना होता है. इसके लिए उच्च स्तर की सड़क निर्माण की जाती है. जंगलों में गुजरने वाली सडकों पर परिवहन भी चलता रहे और जानवर भी सुरक्षित आवाजाही करें. इसके लिए विशेष तरह के अंडरपास और ओव्हरपास तैयार किए जाते हैं.

Read more-

नौरादेही टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से निकलकर 70 किमी दूर भागी बाघिन, वन विभाग में मचा हड़कंप

वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर के फायदे

आमतौर पर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर को लेकर लोगों का मानना होता है कि जानवर जिन रास्तों से आवाजाही करते हैं, उनको वाइल्डलाइफ कॉरिडोर कहा जाता है. लेकिन वन्यजीव और वनसंपदा के लिहाज से वाइल्डलाइफ कॉरिडोर एक अहम कड़ी होती है, जो वन्यजीवों और वनसंपदा जैसे विभिन्न प्रजाति के पेड़-पौधे और वनस्पति के जीनप्रवाह में अहम भूमिका निभाती है. जीन प्रवाह एक तरह की आबादी से दूसरी प्रकार की आबादी में आनुवांशिक गुणों का प्रवाह होता है. जो जंगली जानवर और वनस्पति के संतति विकास में अहम भूमिका निभाता है. इसके अलावा वाइल्डलाइफ कारीडोर जानवरों को सुरक्षित आवाजाही के लिए मार्ग प्रदान करता है. साथ ही इंसानों से जानवरों के टकराव कम करने में अहम भूमिका निभाता है.

क्या कहते हैं जानकार?

नौरादेही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ एए अंसारी कहते हैं, '' आजकल वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की काफी चर्चा होने लगी है. एक आवश्यकता महसूस की जाने लगी है क्योंकि जो संरक्षित वन क्षेत्र है, चाहे वो टाइगर रिजर्व, वाइल्डलाइफ सेंचुरी हो, इनको आपस में जोड़ा जाए. यही कनेक्टिविटी वाइल्डलाइफ कारीडोर कहलाता है. ये कितना कारगर होगा ये इस बात पर निर्भर करेगा कि वहां पर कितना कम इंसानी या दूसरे तरह का दखल है. निश्चित रूप से जो वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व है ये पहले नौरादेही वाइल्डलाइफ सेंचुरी हुआ करता था. इसके ऐतिहासिक प्रमाण हैं कि यहां पर पन्ना से बाघ आते रहे हैं. वहीं हमारे यहां जो एन3 बाघ है, उसके बारे में कहा जाता है कि उसने पन्ना टाइगर रिजर्व से घूमते हुए यहां आकर अपनी टैरिटरी बना ली. पूर्व में भी डोंगरगांव इलाके में रातापानी और पेंच टाइगर रिजर्व से बाघ की आवाजाही के संकेत मिले हैं. निश्चित रूप से ये भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है कि जो वाइल्डलाइफ कॉरिडोर हम निर्धारित करने जा रहे हैं, वो कारगर हो. ताकि जानवरों के अनुवाशिंकी और गतिशीलता का प्रबंधन किया जा सके.

Last Updated : May 1, 2024, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.