इंदौर। राम नाम की अलख जगाने निकले अंबिका दुबे अपना संकल्प पूरा करने के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहुंचे. अब तक अंबिका दुबे सागर से इंदौर तक की यात्रा में करीब 10 हजार घरों पर जय श्री राम का लेखन कर चुके हैं. अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद भगवान राम के प्रति आस्था और सनातन धर्म के प्रचार के लिए अंबिका दुबे बाइक से सफर कर रहे हैं. अपने आराध्य देव भगवान श्री राम का नाम देश के एक करोड़ घरों पर लिखने का संकल्प उन्होंने ले रखा है.
सनातन धर्म का प्रचार, हर घर भगवा अभियान
सनातन धर्म के प्रचार और हर घर भगवा अभियान के तहत 29 जनवरी को अंबिका दुबे ने अपने अभियान की शुरुआत की. खुद पेंटिंग और ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट होने के कारण उन्होंने हर 'घर भगवा हर घर राम जय श्री राम' के जयघोष के साथ एक स्टैंसिल तैयार किया. इसके बाद उन्होंने अपने ब्रश रोलर और एकत्र किए. हुए कलर से भगवा रंग में घरों को रंगना शुरू किया. देखते ही देखते उनका यह अभियान सागर से बढ़कर भोपाल, उज्जैन और इंदौर होते-होते अब एक मिशन बन चुका है.
बाइक से शहरों का भ्रमण कर रहे हैं
अंबिका दुबे मोटरसाइकिल से शहर दर शहर गुजरते हुए अभियान में जुटे हैं. सफर में उनके साथ कपड़े और जरूरत के सामान के साथ भगवा रंग और पेंटिंग का साजोसमान है, जिसे वह अपनी मोटरसाइकिल पर लेकर चल रहे हैं. शहरों की सड़कों से गुजरते हुए वे दीवारों पर अपने स्टैंसिल के जरिए हर घर भगवा हर घर राम, जय श्री राम का लेखन करते हैं. इस दौरान जो लोग दीवार पर जयघोष लिखवाने के लिए सहमति देते हैं. वह खुशी-खुशी पेंटिंग करते हैं. इसके अलावा कई दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी लोग उनके जरिए जय श्री राम के उद्घोष को लिखवा रहे हैं.
सागर से भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचे
अंबिका दुबे बताते हैं कि अपने 1 महीने के सफर में वह सागर, उज्जैन, भोपाल के बाद इंदौर में करीब 10 हजार घरों पर जय श्री राम का स्लोगन लिख चुके हैं. उनका संकल्प है कि पूरे 1 साल में कम से कम एक करोड़ घरों पर अपना भगवा स्लोगन लिख सकें. न केवल भारत बल्कि अब उन्हें कई देशों से राम लेखन के लिए जुड़ने का अवसर भी मिल रहा है. अंबिका दुबे के मुताबिक वे भारत के विभिन्न शहरों के बाद अन्य देशों में भी अपने अभियान के लिए जाने की तैयारी कर रहे है.