सागर। हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही हनुमान मंदिर में हर्ष उल्लास के साथ रामभक्त हनुमान का प्रकटोत्सव मनाया गया. सागर शहर में भी हनुमान मंदिरों में जमकर भीड़ उमड़ी और भक्तों ने हनुमान लला का पूजन अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसी कड़ी में सागर के राम दरबार मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर सवा क्विंटल देशी घी के लड्डू का भोग लगाया गया. ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी और मंगल आरती के अलावा उपनगर के प्रमुख मार्गों से प्रभात फेरी निकाली गयी. जहां भक्तों ने अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाकर जीवन भर सेवा का संकल्प लिया. इसके बाद हनुमान जी के लिए सवा क्विटंल लड्डू का भोग लगाया गया.
ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ पूजा अर्चना का सिलसिला
सागर शहर के उपनगर क्षेत्र मकरोनिया के प्रसिद्ध राम मंदिर दरबार प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी श्री हनुमान प्रकटोतोत्सव की पावन शुभ बेला पर पवनसुत हनुमान को सवा क्विटंल देशी घी के लड्डू का भोग लगाया गया. सबसे पहले सुबह 4 बजे रामभक्त हनुमान की मंगला आरती की गयी. फिर सुबह 8 बजे से प्रभात फेरी निकली जाएगी. जो मकरोनिया उपनगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई, गौर नगर होते हुए श्री प्रभाकर नगर से श्री राम दरबार मंदिर पहुंची. हनुमान भक्त गाजे बाजे और अखाडे़ के साथ राम मंदिर पहुंचे, फिर शाम साढे़ सात बजे भव्य और दिव्य महाआरती का आयोजन किया गया. आरती के बाद अंजनी पुत्र हनुमान के लिए सवा क्विंटल के शुद्ध घी के लड्डू का भोग लगाया गया.
भक्तों ने लिया जन्मदिन पर पौध रोपण का संकल्प
राम दरबार मंदिर के महंत केशव गिरी महाराज ने इस पावन अवसर पर मंदिर में मौजूद भक्तों के लिए रामभक्त हनुमान की लीलाओं के बारे में बताया गया. साथ ही सभी को अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाकर उसके वृक्ष बनने तक उसकी सेवा का संकल्प दिलाया गया. मंदिर में मौजूद हनुमान भक्तों ने संकल्प लिया कि वो हर साल अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाएंगे और उसकी जीवन पर सेवा करेंगे.