सागर: दीपावली के त्यौहार पर स्थानीय लोगों द्वारा तैयार की गयी दीपावली की पूजन सामग्री के बाजार में भी मल्टीनेशनल कंपनियों के सस्ते उत्पादों ने सेंधमारी कर गरीबों के त्यौहार की चमक फीकी कर दी है. ऐसे में लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ स्थानीय बाजार में पहुंचकर स्थानीय व्यापारियों से मिट्टी के दिए सहित पूजन सामग्री खरीदी. उन्होंने दीपावली के दीपक से लेकर हर सामग्री स्थानीय और छोटे व्यापारियों से खरीदी.
पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव की सराहना
धर्मपत्नी सहित दीपावली का बाजार करने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि "हम सभी को लोकल सामग्रियों और कामगारों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कारीगरों द्वारा मिट्टी से निर्मित पूजन सामग्री को खरीदना चाहिए. जिससे कि हमारे दूर दराज के प्रजापति समाज के व्यक्ति आगे बढ़ सकें और आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा स्व सहायता समूह की बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं. और दीपावली के शुभ अवसर पर उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के दिए सहित अन्य पूजन सामग्री हम सबको खरीद कर पूजन करना चाहिए."
ये भी पढ़ें: यहां जलती चिताओं के पास परिवार सहित दिवाली मनाते हैं लोग, रतलाम में अनोखी परंपरा चाइना की झालरों के आगे दीपावली में फीके पड़े मिट्टी के दिये, बिक्री के लिए तरस रहे कुम्हार |
थैला संभाले पत्नी सहित खरीदारी
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बाजार में खरीदारी के लिए थैला हाथ में लिए छोटी-छोटी दुकानों पर दीपावली की पूजा सामग्री देखते परखते नजर आए. धर्मपत्नी सविता सिंह राजपूत सहित परिवार के सदस्यों के साथ बाजार में घूम-घूमकर खरीदारी की और दुकानदारों के हाल चाल जाने. जहां उन्होंने पूरी दीपावली के शुभ अवसर पर उपयोग होने वाली पूजन सामग्री को खरीदा और सभी को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उनके बेटे आकाश राजपूत और पुत्रवधु भी मौजूद थीं.