सागर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर में एडमिशन के लिए National Testing Agency (NTA) द्वारा Common University Entrance Test (CUET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश की इकलौती सेंटर यूनिवर्सिटी डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं के अलग-अलग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 2253 सीटें CUET के जरिए भरी जाएंगी.
डॉ. हरि सिंह गौर सागर यूनिवर्सिटी में स्नातक की 2253 सीटें
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के डीन प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत कहते हैं कि NTA के माध्यम से प्रवेश होंगे. पीजी कक्षाओं के लिए प्रवेश की आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है. वहीं 27 फरवरी से 26 मार्च तक स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. NTA ने ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. सागर यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में 2253 सीटें हैं. इन सब पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया जा सकता है. लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद विद्यार्थी जिस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, वहां रजिस्ट्रेशन करेंगे और रजिस्ट्रेशन के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकेंगे.
ALSO READ: |
कैसे करें CUET एग्जाम की तैयारी
प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत बताते हैं कि हमारे यहां बुंदेलखंड के प्रतिभागी काफी प्रतिभाशाली हैं. निश्चित रूप से वह अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के साथ सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जो विद्यार्थी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं और CUET की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से दो चीजों का ध्यान रखना होगा. आत्मविश्वास के साथ परिश्रम करना होगा और जिन विषयों में उन्होंने 12वीं परीक्षा पास की है, उन सभी विषयों का एक बार अच्छे से रिवीजन कर लें और जिस भी पाठ्यक्रम में प्रवेश चाहते हैं उसके पाठ्यक्रम की विशेष रूप से तैयारी कर लें. इसके अलावा जो छात्र इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश पा चुके हैं उनसे मार्गदर्शन लें.