सागर: भाग्योदय अस्पताल में सोमवार की शाम आगजनी की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया. अस्पताल परिसर में बने टीनशेड में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनट में आग से भीषण लपटें उठने लगी. वहीं सूचना पर आग को बुझाने के लिए नगर निगम की करीब 6 दमकल गाड़ियों सहित पास की नगरपालिका की गाड़ियां भी पहुंचीं. बताया जा रहा है कि जिस टीनशेड में आग लगी थी वहां अस्पताल का ड्रग स्टोर है. एडिशनल कलेक्टर रूपेश उपाध्याय के साथ एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं.
अचानक उठने लगी आग की लपटें
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी, कि भाग्योदय अस्पताल परिसर में आगजनी की घटना हो गई है. घटना की सूचना पर मौके पर आसपास के इलाकों का पुलिस बल पहुंचा और तत्काल नगर निगम से फायर ब्रिगेड भेजी गयी. अस्पताल परिसर में बने एक टीनशेड के स्टोर रूम में आग लगी है. अचानक से आग ने विकराल रूप ले लिया. फिलहाल, फायर ब्रिगेड ने करीब 4 घंटे कड़ी मशक्कत कर आग काबू पा लिया है. वहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यहां पढ़ें... पन्ना में टायर फटने से चलती बस में लगी आग, धू-धू कर राख, देखें- कैसे बचे यात्री शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में अचानक कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में हो गई कबाड़ |
घट सकती थी बड़ी घटना
गनीमत यह रही कि अस्पताल परिसर से कुछ ही दूरी पर जैन मुनि सुधा सागर का चातुर्मास कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दूर से जैन समुदाय के लोग शामिल होने आए हैं. कार्यक्रम स्थल आगजनी वाली जगह से कुछ ही दूरी पर स्थित है. हालांकि, घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं दूसरी तरफ सागर नगर निगम की करीब दर्जन भर दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.