श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर पंचायत समिति की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने सख्त लहजे में अधिकारियो को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए कहा. इस बैठक के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे.
पानी और बिजली के छाए रहे मुद्दे : बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान निशान संधू ने की. इस बैठक में पानी और बिजली के मुद्दे ही छाए रहे. पंचायत समिति डायरेक्टर डा. बृजमोहन सहारन ने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पिछले बैठक एक वर्ष पहले हुयी थे और तब से लेकर आज तक यदि समस्या वैसे ही पड़ी है तो समस्या उठाने का कोई औचित्य नहीं है.
उन्होंने गांव गणेशगढ़ के सरकारी स्कूल के खेल मैदान के ऊपर से जा रही ग्यारह हजार वोल्टेज की लाइन हटाने, सरकारी अस्पताल में एक्सरे मशीन चलाने, गांव ताखरांवाली के सरकारी स्कूल में रिकत पदों को भरने, पेयजल संबधित मुद्दे उठाए. वहीं, अन्य सरपंचो और डायरेक्टरों ने भी बिजली, पानी और सड़को के मुद्दें उठाए. बैठक में पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की योजनाओ से अवगत करवाया.
विधायक ने कहा कि निर्माण कार्यो में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त : पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही अधिकतर सड़कों में गड़बड़ी की शिकायतों पर विधायक गुरवीर सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य चाहे कोई भी एजेंसी भी करे. कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने विभाग से पिछले पांच साल में पूरे हुए प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मांगी और कहा कि वे सम्बन्धित गांव के सरपंच को साथ लेकर हर कार्य का विजिट करेंगे.
विधायक ने कहा कि अगले तीन महीने में ब्लॉक में बाकी रहे सभी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना कर दी जाएगी. इसके साथ साथ हर गांव में कम्युनिटी हाल, वालीवाल मैदान और ओपन जैम स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए. विधायक ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी जनता की शिकायत सुने और उन पर त्वरित कारवाही करें. बैठक में एसडीएम शिवा चौधरी, तहसीलदार मुकुल टाक, थाना प्रभारी सुमेर सिंह, ईओ राकेश अरोड़ा सहित अनेक ब्लाकस्तरीय अधिकारी मौजूद थे.