भोपाल: साध्वी प्रज्ञा की 'नेमप्लेट' विवाद में एंट्री हो गई है. उन्होंने कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों ने नाम लिखे जाने की वकालत की है. भोपाल की पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर सभी हिन्दू दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर अपना नाम लिखने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो अपनी दुकान पर नाम लिखेगा वह हिंदू होगा और जो नहीं लिखेगा वह हिंदू नहीं. इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर नेमप्लेट की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इस पर बड़ा पलटवार किया है.
एक्स पर पोस्ट कर किया आह्वान
मध्य प्रदेश में अब एक बार फिर से नेमप्लेट मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. भोपाल से पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, 'मेरा हर हिन्दू से आव्हान है कि अपनी दुकान, अपने-अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें. अब जो लिखेगा वही हिन्दू और जो नाम न लिखे वह हिन्दू नहीं. नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि देश आपका ही है. फिर सब समझदार हैं.
'सुप्रीम कोर्ट पहले ही इस आदेश को कर चुका है खारिज
दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आदेश दिया था कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाली सभी दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखा जाना चाहिए. इसके बाद मध्य प्रदेश में भी इस बात को लेकर कई सारे बयान दिए गए थे. इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने पूरे प्रदेश में दुकान के बाहर नाम लिखे जाने का मांग की थी. उज्जैन में इसकी शुरूआत भी हो गई थी. मध्य प्रदेश सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देते हुए इस आदेश को खारिज कर दिया था.
तो ऐसे बनें मोहन ‘भैया’...जानिए सावन में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने के पीछे की कहानी इन्वेस्टर मीट से सिंधिया को बड़ी उम्मीदें, ग्वालियर चंबल क्षेत्र में लिखेंगे विकास की नई इबारत |
कांग्रेस ने जताया विरोध
बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश बरोलिया ने कहा है कि, 'बीजेपी नेता अपने आप को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा मानती हैं. जिस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट आपत्ति जताते हुए मना कर चुका है, उसको लेकर अब प्रज्ञा ठाकुर बयान दे रही हैं. वे समाज में सिर्फ नफरत फैलाना चाहती हैं, जिसे प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी.'