ETV Bharat / state

साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव पर ली चुटकी, ज्यादातर सीटें परिवार को बांटी, दूसरा यादव नहीं दिखता - अखिलेश यादव परिवारवाद

फतेहपुर में आज बजट के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने अखिलेश के परिवारवाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर सीटें अखिलेश यादव ने अपने परिवार को ही बांटी हैं. क्या उन्हें दूसरा यादव नहीं दिखता.

Etv Bharat
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 9:24 PM IST

साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

फतेहपुर: जिले की सांसद और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का बखान किया.

बता दें कि जिले की सांसद और भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जनपद में आज बजट के बाद पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबोधित किया. मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का बखान किया. इसके अलावा साध्वी ने ओवैसी के बयान को भड़काने वाला बताया. उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी मामले में ओवैसी देश की जनता को भड़काना चाहते हैं.

इसे भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा- ठगबंधन बनकर रह गया है INDIA गठबंधन

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जहां-जहां जाएंगे. वहां-वहां उनका गठबंधन टूट जाएगा. टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा पर हमलावर रुख रखने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साध्वी ने परिवारवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव को परिवार के सिवा दूसरा कोई यादव नहीं दिखता. उन्होंने ज्यादातर सीटें परिवार के लोगों को दी हैं. साथ ही साध्वी ने ये भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के सहयोग से 400 से अधिक ऐतिहासिक सीटें जीतकर मोदी जी सत्ता में तीसरी बार वापसी करेंगे और जनहितैषी कार्य हमलोग करते रहे है और करते रहेंगे.

यह भी पढ़े- पुलिस की गाड़ी समझ मदद लेने के लिए फ्लीट में बैठ गया था आरोपी, केंद्रीय मंत्री के अपहरण की कोशिश की पुष्टि नहीं

साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

फतेहपुर: जिले की सांसद और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का बखान किया.

बता दें कि जिले की सांसद और भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जनपद में आज बजट के बाद पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबोधित किया. मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का बखान किया. इसके अलावा साध्वी ने ओवैसी के बयान को भड़काने वाला बताया. उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी मामले में ओवैसी देश की जनता को भड़काना चाहते हैं.

इसे भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा- ठगबंधन बनकर रह गया है INDIA गठबंधन

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जहां-जहां जाएंगे. वहां-वहां उनका गठबंधन टूट जाएगा. टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा पर हमलावर रुख रखने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साध्वी ने परिवारवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव को परिवार के सिवा दूसरा कोई यादव नहीं दिखता. उन्होंने ज्यादातर सीटें परिवार के लोगों को दी हैं. साथ ही साध्वी ने ये भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के सहयोग से 400 से अधिक ऐतिहासिक सीटें जीतकर मोदी जी सत्ता में तीसरी बार वापसी करेंगे और जनहितैषी कार्य हमलोग करते रहे है और करते रहेंगे.

यह भी पढ़े- पुलिस की गाड़ी समझ मदद लेने के लिए फ्लीट में बैठ गया था आरोपी, केंद्रीय मंत्री के अपहरण की कोशिश की पुष्टि नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.