सरगुजा: लोकसभा चुनाव 2024 और सरगुजा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. सरगुजा लोकसभा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा लगभग 200 किलोमीटर का सफर करेगी. इस दौरान संभाग के तीन जिले सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर से होकर यह यात्रा गुजरेगी. न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश स्तर से पदाधिकारी पहुंच गए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सरगुजा पहुंच रहे हैं.
सचिन पायलट का सरगुजा दौरा: प्रभारी महामंत्री पायलट दोपहर 12.30 बजे राजीव भवन पहुंचेंगे. प्रदेश प्रभारी के पहली बार सरगुजा आगमन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है. कांग्रेस जोरशोर से पायलट के स्वागत की तैयारी कर रही है. अंबिकापुर में सचिन पायलट राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के सबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. ांग्रेस कार्यालय में न्याय यात्रा को लेकर होने वाली बैठक में सभी पूर्व विधायक, प्रदेश और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
सरगुजा में न्याय यात्रा की तैयारियां: न्याय यात्रा की तैयारी और रूट प्लान को अंतिम रूप देने के लिए टीम राहुल अंबिकापुर में कैंप कर रही है. शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा यात्रा को लेकर बैठक करने के साथ ही कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया. पूर्व मंत्री और यात्रा के संयोजक शिव कुमार डहरिया ने राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने यात्रा रूट पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जमा करने को कहा. यात्रा में सरगुज संभाग के अलावा प्रदेश के जिन भागों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं जा रही है वहां के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ कांग्रेस की टीम ने भारत जोड़ो यात्रा के प्रस्तावित रूट का जायजा लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.