रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर पहुंचते ही बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले करने शुरु कर दिए हैं. पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग को बीजेपी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया गया. चुनाव के वक्त पार्टी कैसे चुनाव लड़ेगी. सचिन ने कहा कि खाते तो बीजेपी के फ्रीज किए जाने चाहिए थे.
भगवा पार्टी ने किया घोटाला: सचिन पायलट ने कहा कि भगवा पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया. चंदे के नाम पर करोड़ों की धन राशि हासिल की. पायलट ने कहा कि दिल्ली में हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने इस बात की चर्चा मीडिया से बातचीत में भी की. विपक्ष को खत्म करने की कोशिश लगातार सत्ता पक्ष की ओर से की जा रही है.
कांग्रेस को आर्थिक रुप से कमजोर करने की साजिश: सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले साजिश के तहत कमजोर किया जा रहा है. पहले ईडी और आईटी के जरिए डराया गया. अब हमें आर्थिक रुप से कमजोर करने की साजिश चल रही है. कांग्रेस के खातों को फ्रीज करना कांग्रेस के पैसों को सीज करना गलत है. विपक्ष के साथ ये भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. संविधान की मर्यादा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
''कांग्रेस के बैंक खाते सील करना, उनमें से नकदी जब्त करना और जानबूझकर कांग्रेस को समान अवसर नहीं देना आदर्श आचार संहिता, नैतिकता और संविधान का उल्लंघन है. मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि भारत तुरंत कदम उठाए और ऐसे कृत्यों को रोकें. लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चुनाव है. चुनाव के बीच, एआईसीसी, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के बैंक खाते सील करना और प्रतिशोध की भावना से काम करना लोकतंत्र को कमजोर करने जैसा है. पूरा देश देख रहा है कि केंद्र कैसे कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.'' - सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, छत्तीसगढ़
''सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड को असंवैधानिक घोषित कर दिया है. चुनावी बांड के जरिए हजारों करोड़े का घोटाला हुआ है. राहुल जी ने कहा है कि यह जबरन वसूली तंत्र बन गया है. दुनिया में पहली बार इस तरह का घोटाला देखने को मिला, जिसमें सीबीआई, ईडी, आईटी जैसी सरकारी संस्थाओं का इस्तेमाल किया गया.'' - सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, छत्तीसगढ़
रायपुर से सचिन पायलट का बड़ा दावा: मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने दावा किया कि जल्द ही छत्तीसगढ़ के बचे पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. पायलट ने दावा किया कि हम सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे भी.