टोंक. कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट गुरुवार को टोंक पंहुचे. वे टोंक-सवाईमाधोपुर से जीते हरीश मीणा के साथ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देने आए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है. इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं पायलट ने वैभव गहलोत की सीट बदलने के बावजूद हार पर कहा कि हमारे कुछ लोग हारे हैं. वैभव गहलोत पिछली बार भी नहीं जीत पाए थे. इस बार भी नहीं जीत पाए. और मेहनत करेंगे और कहीं से जीतेंगे. वहीं पायलट ने कहा कि जेडीयू ने अभी से अग्निवीर योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में आगे क्या होगा, देखने वाली बात होगी.
पायलट ने इस दौरान राजस्थान और खास तौर से उत्तरी-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. राजस्थान में संजना जाटव के सबसे कम उम्र में सांसद बनने और खुद के रिकॉर्ड टूटने पर कहा कि रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं.
सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है. भारतीय जनता पार्टी खुद के लिए 370 पार और NDA के लिए 400 पार की बात करती थी, लेकिन 2019 की खुद की 303 सीट से भी 240 सीट पर आ गई. 63 सीट कम आई. इंडिया गठबंधन ने जो मेनिफेस्टो देश को दिया, उसे लोगों ने सराहा है. देश में हमारा प्रदर्शन सुधरा है. हमारा संख्या बल लगभग दोगुना हो गया है. पिछली बार से अब आंकड़ा क्या है, समीकरण क्या हैं, अलग बात है, लेकिन जो मैसेज है, वह भाजपा के खिलाफ है.
सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कहा कि विधानसभा चुनाव में हम दोबारा सरकार नहीं बना पाए. इसका हमें खेद है. लेकिन लोकसभा चुनाव में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है. मैं हमेशा से नोजवानों को आगे लाने की पैरवी करता आया हूं और देश मे जहां युवाओं को मौका मिला है, परिणाम अच्छे आए हैं. कभी-कभी लोग इसको अन्यथा ले लेते हैं.