ETV Bharat / state

वृंदावन के लिए निकला लेकिन करनाल के घर लौटी डेड बॉडी, अर्धनग्न हालत में सड़क किनारे मिली लाश - Karnal Youth murder

Karnal youth murdered while going to Vrindavan of UP : हरियाणा के करनाल का एक युवा चार दिन पहले उत्तरप्रदेश के वृंदावन के लिए निकला लेकिन घर लौटी उसकी लाश. दरअसल वृंदावन जाते वक्त मेरठ रोड पर उसकी हत्या कर दी गई. अर्धनग्न हालत में उसकी लाश मिली है जिसके बाद से सनसनी फैल गई है और करनाल में उसके घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Sachin left for Vrindavan in UP from Karnal in Haryana dead body returned home
वृंदावन जाते वक्त करनाल के युवक की मिली डेड बॉडी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 7, 2024, 4:12 PM IST

करनाल : हरियाणा के करनाल से एक युवक 4 दिन पहले वृंदावन जाने के लिए निकला था लेकिन घर अब उसकी लाश ही लौटी है. बताया जा रहा है कि वृंदावन जाते वक्त मेरठ रोड पर किसी ने उसकी हत्या कर डाली है. डेड बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है और युवक के परिजनों के घर में मातम पसरा हुआ है.

करनाल के युवक की मिली डेड बॉडी : जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय सचिन चार दिन पहले अपने घर पर बताकर वृंदावन के लिए निकला था लेकिन बीती रात करनाल के नगला मेगा गांव के पास मेरठ रोड पर उसका शव बरामद हुआ है जिसके चलते परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. युवक के परिजनों ने बताया कि घर से वो वृंदावन के लिए निकला था. दो दिन पहले उससे फोन पर बात भी हुई थी जिसमें उसने कहा था कि वो वृंदावन नहीं गया है, करनाल में ही है और उसके बाद से उसका फोन बंद था. लेकिन बीती रात उसकी अर्धनग्न हालत में डेड बॉडी बरामद हुई है. परिवार में उसकी तीन बहनें हैं और वो उनका इकलौता भाई था. वो मजदूरा करके अपने परिवार का गुजारा किया करता था. शरीर पर चोट के निशान होने से परिवार वालों ने बताया कि उसका मर्डर किया गया है और युवक के पास उसका बैग भी नहीं मिला है.

Sachin left for Vrindavan in UP from Karnal in Haryana dead body returned home
करनाल के युवक की लाश मिलने के बाद परिवार में मातम (ETV BHARAT)

यूपी के वृंदावन के लिए निकला था युवक : जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. डेड बॉडी की पहचान करने के बाद परिवार वालों को उसके बारे में जानकारी दे दी गई है. युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं और अर्धनग्न हालत में उसकी डेड बॉडी मिली है. पुलिस ने घरवालों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम इस बात की जांच कर रही है कि वो किसके साथ वृंदावन जाना चाहता था. जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

करनाल : हरियाणा के करनाल से एक युवक 4 दिन पहले वृंदावन जाने के लिए निकला था लेकिन घर अब उसकी लाश ही लौटी है. बताया जा रहा है कि वृंदावन जाते वक्त मेरठ रोड पर किसी ने उसकी हत्या कर डाली है. डेड बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है और युवक के परिजनों के घर में मातम पसरा हुआ है.

करनाल के युवक की मिली डेड बॉडी : जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय सचिन चार दिन पहले अपने घर पर बताकर वृंदावन के लिए निकला था लेकिन बीती रात करनाल के नगला मेगा गांव के पास मेरठ रोड पर उसका शव बरामद हुआ है जिसके चलते परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. युवक के परिजनों ने बताया कि घर से वो वृंदावन के लिए निकला था. दो दिन पहले उससे फोन पर बात भी हुई थी जिसमें उसने कहा था कि वो वृंदावन नहीं गया है, करनाल में ही है और उसके बाद से उसका फोन बंद था. लेकिन बीती रात उसकी अर्धनग्न हालत में डेड बॉडी बरामद हुई है. परिवार में उसकी तीन बहनें हैं और वो उनका इकलौता भाई था. वो मजदूरा करके अपने परिवार का गुजारा किया करता था. शरीर पर चोट के निशान होने से परिवार वालों ने बताया कि उसका मर्डर किया गया है और युवक के पास उसका बैग भी नहीं मिला है.

Sachin left for Vrindavan in UP from Karnal in Haryana dead body returned home
करनाल के युवक की लाश मिलने के बाद परिवार में मातम (ETV BHARAT)

यूपी के वृंदावन के लिए निकला था युवक : जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. डेड बॉडी की पहचान करने के बाद परिवार वालों को उसके बारे में जानकारी दे दी गई है. युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं और अर्धनग्न हालत में उसकी डेड बॉडी मिली है. पुलिस ने घरवालों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम इस बात की जांच कर रही है कि वो किसके साथ वृंदावन जाना चाहता था. जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में फर्जी नंबर प्लेट से दौड़ाई जा रही मोटरसाइकिल, हरियाणा के पानीपत में घर बैठे आ गया चालान

ये भी पढ़ें : दबंगों ने सवारियों से भरी बस को बीच सड़क पर रोका, चालक और परिचालक पर लाठी-डंडों से किया हमला, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें : लाल-लाल टमाटर की हुंकार, शतक लगाने के बाद डबल सेंचुरी मारने को बेकरार !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.