ETV Bharat / state

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा, जानिये मुसाफिर कब ले सकेंगे फ्लाइट्स? - Noida International Airport - NOIDA INTERNATIONAL AIRPORT

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा हो चुका है. रडार भी लगाये जा चुके हैं और कई जगह रडार लगाने का काम अभी जारी है. माना जा रहा है कि जून महीने में यहां ट्रायल रन शुरू किया जायेगा. और तय समय के मुताबिक सितंबर से कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ानें भर सकेंगी.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा (source: Etv Bharat Desk)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 12:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही यहां पर ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट की कैलिब्रेशन टेस्टिंग(रनवे पर लाइट की व्यवस्था और एयरस्पेस के प्रशिक्षण, नेविगेशन ऐड इनकी सबकी जांच) भी सफलतापूर्वक हो चुकी है. अधिकांश रडार लग चुके हैं. कार्य तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि जो समय फ्लाइट उड़ने के लिए निर्धारित किया गया उसी समय पर फ्लाइटें शुरू की जायेंगी. सितंबर 2024 में अक्टूबर के पहले हफ्ते यहां से कमर्शियल उड़ाने शुरू होने की उम्मीद है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा (source: ETV Bharat Reporter)

दरअसल, गौतम बुध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सार्वजनिक निजी साझेदारी मॉडल (पीपीपी मॉडल) पर बनाया जा रहा है. इसी वर्ष 2024 में नोएडा एयरपोर्ट पर दो हवाई पट्टी का निर्माण पूरा कर यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी. भविष्य में इसमें विस्तार करते हुए 6 हवाई पट्टी बनाई जाएंगी. आगामी 30 साल में एयरपोर्ट का विस्तार करते हुए यहां पर यात्रियों की क्षमता 1.2 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष होगी. यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व का चौथा और एशिया का बड़ा हवाई अड्डा है. नोएडा एयरपोर्ट के बन जाने से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार निवेश बढ़ता जा रहा है.

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने के लिए अप्वाइंटमेंट डेट 1095 दिनों की रखी गई थी. एयरपोर्ट का एग्रीमेंट 1 अक्टूबर को साइन हुआ था उस हिसाब से 29 सितंबर 2024 तक यहां से उड़ाने शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है. एयरपोर्ट के रनवे का कार्य पूरा हो चुका है और यहां पर टेस्टिंग शुरू हो गई है.

एयरपोर्ट की हो चुकी है कैलिब्रेशन टेस्टिंग
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन टेस्टिंग भी की जा चुकी है. रनवे का कार्य पूरा होने के बाद कैलिब्रेशन टेस्टिंग की जाती है. यह टेस्टिंग नेविगेशन ऐड, रनवे पर लाइट की व्यवस्था और एयर स्पेस के प्रशिक्षण के लिए की जाती है. बीते दिनों एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन टेस्टिंग सफलतापूर्वक की जा चुकी है. अब जल्द ही यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट

ये भी पढ़ें- डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में लो अटेंडेंस वाले 1343 विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा देने से रोका, जारी किया नोटिस

नई दिल्ली/नोएडा: जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही यहां पर ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट की कैलिब्रेशन टेस्टिंग(रनवे पर लाइट की व्यवस्था और एयरस्पेस के प्रशिक्षण, नेविगेशन ऐड इनकी सबकी जांच) भी सफलतापूर्वक हो चुकी है. अधिकांश रडार लग चुके हैं. कार्य तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि जो समय फ्लाइट उड़ने के लिए निर्धारित किया गया उसी समय पर फ्लाइटें शुरू की जायेंगी. सितंबर 2024 में अक्टूबर के पहले हफ्ते यहां से कमर्शियल उड़ाने शुरू होने की उम्मीद है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा (source: ETV Bharat Reporter)

दरअसल, गौतम बुध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सार्वजनिक निजी साझेदारी मॉडल (पीपीपी मॉडल) पर बनाया जा रहा है. इसी वर्ष 2024 में नोएडा एयरपोर्ट पर दो हवाई पट्टी का निर्माण पूरा कर यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी. भविष्य में इसमें विस्तार करते हुए 6 हवाई पट्टी बनाई जाएंगी. आगामी 30 साल में एयरपोर्ट का विस्तार करते हुए यहां पर यात्रियों की क्षमता 1.2 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष होगी. यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व का चौथा और एशिया का बड़ा हवाई अड्डा है. नोएडा एयरपोर्ट के बन जाने से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार निवेश बढ़ता जा रहा है.

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने के लिए अप्वाइंटमेंट डेट 1095 दिनों की रखी गई थी. एयरपोर्ट का एग्रीमेंट 1 अक्टूबर को साइन हुआ था उस हिसाब से 29 सितंबर 2024 तक यहां से उड़ाने शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है. एयरपोर्ट के रनवे का कार्य पूरा हो चुका है और यहां पर टेस्टिंग शुरू हो गई है.

एयरपोर्ट की हो चुकी है कैलिब्रेशन टेस्टिंग
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन टेस्टिंग भी की जा चुकी है. रनवे का कार्य पूरा होने के बाद कैलिब्रेशन टेस्टिंग की जाती है. यह टेस्टिंग नेविगेशन ऐड, रनवे पर लाइट की व्यवस्था और एयर स्पेस के प्रशिक्षण के लिए की जाती है. बीते दिनों एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन टेस्टिंग सफलतापूर्वक की जा चुकी है. अब जल्द ही यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट

ये भी पढ़ें- डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में लो अटेंडेंस वाले 1343 विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा देने से रोका, जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.