डोईवाला: सोशल मीडिया पर देहरादून-हरिद्वार रोड पर पड़ने वाले लच्छीवाला फ्लाईओवर को लेकर कुछ जानकारी शेयर की जा रही है. जानकारी में बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर तकनीकी खराबी है. इसलिए फ्लाईओवर पर ट्रैफिक वन वे किया गया है. मामला तेजी से फैला तो जिम्मेदारों को आगे आकर मामले पर स्पष्टीकरण देना पड़ा है.
दरअसल, एटलस कंपनी इन दिनों फ्लाईओवर के मेंटेनेंस का काम कर रही है. इसलिए फ्लाईओवर पर ट्रैफिक को वन वे किया गया है. ये मेंटेनेंस हर 5 साल में होता है. सभी नए पुलों पर 5 साल में मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है. इस पुल के नीचे भी मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है. फ्लाईओवर में कोई तकनीकी खराबी नहीं है. अगले 10 दिन में मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो जाएगा.
एटलस कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर वेदराम जांगिड़ ने बताया कि हर 5 साल में नए पुल पर मेंटेनेंस होता है. जिसमें पुल के नीचे नट बोल्ट और ग्रीस करने का कार्य किया जाता है. अन्य कोई प्रॉब्लम हो तो उसे भी मेंटेनेंस में देखा जाता है.
गौर है कि मॉनसून सीजन के दौरान अक्सर पुल मार्ग क्षतिग्रस्त की घटनाएं अक्सर देखी जाती हैं. कोई घटना ना हो इसलिए पुल के मेंटेसेंट का कार्य किया जाता है. लिहाजा, पुल के मेंटेनेंस के कार्य को कुछ लोगों ने तकनीकी खराबी बताकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई.
पहले भी उड़ाई गई थी अफवाह: बता दें कि जून 2021 में भी लच्छीवाला पुल को लेकर अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी. दरअसल लच्छीवाला फ्लाईओवर के नजदीक लिंक रोड की सपोर्टिंग दीवार के पत्थर तेज बारिश के चलते दरक गए थे. लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में फ्लाईओवर के गिरने की झूठी खबर फैला दी थी. जिसके बाद प्रशासन को सामने आकर स्पष्टीकरण देना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: लच्छीवाला फ्लाईओवर के लिंक रोड की दीवार में आई दरार, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी