रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली अंतर्गत भरदार पट्टी में तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटर मार्ग पर नौली बैंड से नौली गांव के लिए सड़क निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया. राज्य योजना के तहत 28.27 लाख रुपए की लागत से एक किमी सड़क का निर्माण होगा. ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे थे.
लंबे समय से लोग कर रहे थे मांग: बता दें कि नौली गांव के ग्रामीण लगभग 17 वर्षों से सड़क की मांग कर रहे थे. मार्ग को जिला योजना से मंजूर थी, लेकिन पूर्व में बजट ना होने के चलते रोड का निर्माण नहीं हो पाया.वहीं गांव सड़क सुविधा से वंचित होने के कारण विकास लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ता है. वहीं अब मार्ग के लिए धन की स्वीकृति मिलने के बाद, जल्द रोड निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. वहीं स्थानीय ग्रामीणों में रोड को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने विधायक का आभार जताया.
पढ़ें-रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों की भूख हड़ताल जारी, शासन-प्रशासन और विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप
गांव सड़क मार्ग से जुड़ने पर लोगों को मिलेगा फायदा: इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों लंबे समय से सड़क कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हुई है. सड़क निर्माण से अब सभी को फायदा मिलेगा और जल्द गांव सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा. वहीं भरदार क्षेत्र में सड़क शिक्षा, पेयजल के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी से उन्होंने जनता को अवगत कराया. बता दें कि क्षेत्रीय जनता को करीब 17 साल बाद रोड की सौगात मिली है. गांव रोड से जुड़ने से लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.