ETV Bharat / state

एफटीआईआई में हुनर दिखाएंगे पहाड़ के युवा, अमित और राहुल का हुआ चयन - FTII SELECTION NEWS

रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं राहुल, अमित टिहरी जिले से रखते हैं ताल्लुक

FTII SELECTION NEWS
एफटीआईआई के लिए पहाड़ के युवाओं का चयन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

रुद्रप्रयाग: पहाड़ के युवाओं में हुनर की कमी नहीं है. यह बात रुद्रप्रयाग के राहुल रावत और टिहरी के अमित राणा ने फिर से साबित कर दी है. इन दोनों का चयन इस बार फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे (एफटीआईआई) में हुआ है. एफटीआईआई में प्रवेश को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा होती है, जो विभिन्न ब्रांचों के लिए ली जाती है. इस प्रवेश परीक्षा में राहुल की सिनेमेटोग्राफी में ऑल इंडिया रैंक 4 और अमित की एडिटिंग कोर्स में ऑल इंडिया रैंक 9 आई है. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

राहुल रावत मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बचवाड़, जखोली के हैं. अमित राणा मूल रूप से केमवाल गांव पट्टी मखलोगी, चंबा, टिहरी गढ़वाल के हैं. रचनाधर्मी शिक्षक गजेन्द्र रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों युवाओं ने यह साबित किया कि यदि लगन, मेहनत और उद्देश्य स्पष्ट हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों ने गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी, पौड़ी गढ़वाल से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

इंजीनियरिंग के दौरान ही, इनकी दिलचस्पी कला व फ़िल्म निर्माण में बढ़ी, तो वहीं से अपनी एक टीम थर्ड बटन स्टूडियो का गठन किया. जिसके माध्यम से इन दोनों युवाओं ने कॉलेज स्तर पर विभिन्न लघु फिल्में बनाई और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. उनका यह शौक जुनून बन गया. इन्होंने देश के जाने-माने संस्थान एफटीआईआई में जाने का फैसला कर लिया. इसमें इनके प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में रुद्रप्रयाग के फिल्ममेकर और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शार्ट फ़िल्म पताल ती के संतोष रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही. साथ ही स्टूडियो यूके 13, बेटर अर्थ प्रोडक्शन और हम्प्स संस्था के सदस्यों प्रवीण, प्रशांत, मोनिका, रजत बर्त्वाल, युद्धवीर, दिव्यांशु रौतेला, विशाल, स्वाति का ग्रुप डिस्कशन, तकनीकी पक्ष को जानने-समझने में महत्वपूर्ण सहयोग और भूमिका रही.

पढ़ें- 'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप' का रंगारंग आगाज, खेल मंत्री रेखा आर्य ने झील में किया कैनो स्प्रिंट

रुद्रप्रयाग: पहाड़ के युवाओं में हुनर की कमी नहीं है. यह बात रुद्रप्रयाग के राहुल रावत और टिहरी के अमित राणा ने फिर से साबित कर दी है. इन दोनों का चयन इस बार फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे (एफटीआईआई) में हुआ है. एफटीआईआई में प्रवेश को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा होती है, जो विभिन्न ब्रांचों के लिए ली जाती है. इस प्रवेश परीक्षा में राहुल की सिनेमेटोग्राफी में ऑल इंडिया रैंक 4 और अमित की एडिटिंग कोर्स में ऑल इंडिया रैंक 9 आई है. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

राहुल रावत मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बचवाड़, जखोली के हैं. अमित राणा मूल रूप से केमवाल गांव पट्टी मखलोगी, चंबा, टिहरी गढ़वाल के हैं. रचनाधर्मी शिक्षक गजेन्द्र रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों युवाओं ने यह साबित किया कि यदि लगन, मेहनत और उद्देश्य स्पष्ट हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों ने गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी, पौड़ी गढ़वाल से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

इंजीनियरिंग के दौरान ही, इनकी दिलचस्पी कला व फ़िल्म निर्माण में बढ़ी, तो वहीं से अपनी एक टीम थर्ड बटन स्टूडियो का गठन किया. जिसके माध्यम से इन दोनों युवाओं ने कॉलेज स्तर पर विभिन्न लघु फिल्में बनाई और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. उनका यह शौक जुनून बन गया. इन्होंने देश के जाने-माने संस्थान एफटीआईआई में जाने का फैसला कर लिया. इसमें इनके प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में रुद्रप्रयाग के फिल्ममेकर और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शार्ट फ़िल्म पताल ती के संतोष रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही. साथ ही स्टूडियो यूके 13, बेटर अर्थ प्रोडक्शन और हम्प्स संस्था के सदस्यों प्रवीण, प्रशांत, मोनिका, रजत बर्त्वाल, युद्धवीर, दिव्यांशु रौतेला, विशाल, स्वाति का ग्रुप डिस्कशन, तकनीकी पक्ष को जानने-समझने में महत्वपूर्ण सहयोग और भूमिका रही.

पढ़ें- 'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप' का रंगारंग आगाज, खेल मंत्री रेखा आर्य ने झील में किया कैनो स्प्रिंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.