रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है. ऐसे में देश-विदेश से भक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ यात्रा की आड़ में कुछ नशेड़ी और हुड़दंगी प्रवृत्ति के लोग भी यहां पहुंच रहे हैं. यात्री वाहनों के सीतापुर और सोनप्रयाग क्षेत्र में आने पर वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है. यात्रा पड़ावों पर अमर्यादित आचरण करने वालों, नशे का सेवन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए ऑपरेशन 'मर्यादा' चलाया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर शाम को सोनप्रयाग पार्किंग में पुलिस टीम ने देखा कि कुछ युवक महिन्द्रा थार की छत में बैठकर मदिरा पान कर रहे हैं. उनसे इन हरकतों की बारे में पूछताछ की तो उल्टा रौब गालिब करने लगे. पुलिस टीम ने इस कृत्य को रुकवाकर, इनको 'यहां की मर्यादा' का पाठ पढ़ाते हुए सख्त हिदायत दी. चात्रा शुरू होने के चार दिनों के भीतर रुद्रप्रयाग पुलिस अभी तक ऐसे 25 लोगों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई कर चुकी है.
नशेड़ी राफ्ट ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई: ऋषिकेश में भी नशेड़ी और हुड़दंगी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में चेकिंग के दौरान राफ्टिंग कंपनियों के चार वाहन पुलिस ने पड़कर सीज किए. साथ ही वाहनों के ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि शराब पीकर राफ्टिंग कंपनियों के ड्राइवर वाहनों को चला रहे हैं. इसकी कई बार शिकायतें मिली है. शिकायतों का संज्ञान लेकर पुलिस ने एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देश पर तपोवन में राफ्टिंग कंपनियों के वाहनों की चेकिंग की. एक के बाद एक पुलिस ने वाहनों को चेक किया तो चार वाहनों के ड्राइवर शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए. मौके पर वाहनों की छत पर राफ्ट बंधी हुई थी और वाहन के अंदर पर्यटक भी मौजूद थे. पुलिस ने चारों वाहनों के ड्राइवर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया. साथ ही उनके वाहनों को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी ने छात्र को मारे थप्पड़, छात्रों ने थाने में किया हंगामा, एसएसपी ने लिया एक्शन