रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड निकाय चुनाव की मतगणा जारी है. रुद्रप्रयाग जिले में नगर निकाय के चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. रुद्रप्रयाग नगर पालिका सीट को कब्जाने में भाजपा नाकाम रही. जबकि कांग्रेस को भी मुंह की खानी पड़ी है. रुद्रप्रयाग जिले की एक मात्र नगर पालिका सीट पर निर्दलीय संतोष रावत ने कब्जा किया है.
रुद्रप्रयाग नगर पालिका पर निर्दलीय संतोष रावत का कब्जा: निर्दलीय संतोष रावत को 2032 मत मिले हैं. जबकि भाजपा के चंद्रमोहन सेमवाल को 1662 मत, जबकि कांग्रेस के दीपक भंडारी 1401 के साथ ही निर्दलीय अशोक चौधरी को 216 मतों से संतोष होना पड़ा.
इस सीट को लेकर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी रात-दिन एक किए हुए थे. लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत ने भाजपा प्रत्याशी को 370 मतों से परास्त किया.
ऊखीमठ नगर पंचायत पर निर्दलीय धर्म्वाण का कब्जा: भाजपा को दूसरा बड़ा झटका नगर पंचायत ऊखीमठ सीट पर भी लगा है. केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के गृह क्षेत्र ऊखीमठ में ही भाजपा को जनता ने नकार दिया. यहां ऊखीमठ नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय कुब्जा धर्म्वाण ने किया है. जबकि भाजपा की बबीता तीसरे नंबर पर रही हैं. यहां निर्दलीय कल्पेश्वरी देवी दूसरे नंबर पर रही हैं. जबकि कांग्रेस की रीता पुष्पवाण चौथे नंबर पर रहीं. यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही बगावत हो गई थी. दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं ने बगावत करके चुनाव लड़ा. ऐसे में कांग्रेस से बागी बनकर चुनाव लड़ी कुब्जा ने अध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया. जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ी कल्पेश्वरी दूसरे स्थान पर रही.
अगस्त्यमुनि नगर पंचायत पर कांग्रेस के राजेंद्र गोस्वामी का कब्जा: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की बात करें तो यहां की जनता ने भी भाजपा को नकार दिया. यहां कांग्रेस के राजेंद्र गोस्वामी ने जीत दर्ज की. उन्होंने 18 वोटों से अध्यक्ष सीट पर कब्जा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी को 1022 मत मिले हैं तो भाजपा के सतीश प्रसाद को 1004 मत पड़े. निर्दलीय सुशील गोस्वामी को 456 मतों से संतोष होना पड़ा.
गुप्तकाशी नगर पंचायत पर भाजपा की विश्वेश्वरी देवी का कब्जा: नव गठित नगर पंचायत गुप्तकाशी में भाजपा की जीत हुई है. यहां भाजपा प्रत्याशी विश्वेश्वरी देवी को 575 मत पड़े. जबकि कांग्रेस की बीना देवी को 471 और निर्दलीय स्मृतिलता को 540 मतों से संतोष होना पड़ा. यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है. भाजपा प्रत्याशी ने 35 वोटों से विजय हासिल की.
तिलवाड़ा नगर पंचायत पर भाजपा की विनीता देवी का कब्जा: इसके अलावा नगर पंचायत तिलवाड़ा सीट पर भी भाजपा ने कब्जा किया है. तिलवाड़ा सीट पहले से ही भाजपा के पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही थी. यहां भाजपा की विनीता देवी को 753 मत पड़े. जबकि कांग्रेस की सीमा देवी को 691 मत पड़े. भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस की विनीता को 62 वोटों से हराया है.
केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा में नगर पंचायत की दो सीट भाजपा के पक्ष में गई हैं तो एक सीट पर कांग्रेस के साथ ही दो सीटों पर निर्दलीय ने कब्जा किया है. हालांकि नगर पालिका रुद्रप्रयाग सीट पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े संतोष रावत को जीत मिली है. जबकि ऊखीमठ में कांग्रेस से बागी बनी कुब्जा ने निर्दलीय चुनाव लड़कर अध्यक्ष सीट पर कब्जा किया. इसके अलावा सभासद के पदों पर भी ज्यादातर जगह पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी गढ़वाल नगर निकाय चुनाव परिणाम: दो नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर BJP जीती, टिहरी में निर्दलीय आगे
ये भी पढ़ेंः लाइव निकाय चुनाव काउंटिंग: चंपावत जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका, चारों निकाय हारे