ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, डीएम ने विभागों को तय समय पर कार्य पूरे करने के दिए निर्देश - Chardham Yatra 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 रुद्रप्रयाग में डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में संबंधित विभाग यात्रा से पहले तय समय पर कार्य करने में जुटे हैं. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 4:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: आगामी 10 मई से शुरू हो रही केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. जिससे तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं त्वरित गति से की जा रही हैं.

अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में सोनप्रयाग में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत डीडीएमए द्वारा बैरिकेडिंग व पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग ऊबड-खाबड़ हो गया है, उनमें पेंचवर्क का कार्य किया जा रहा है. संवेदनशील क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण जिन स्थानों में रेलिंग क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन स्थानों में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन स्थानों पर दीवार लगाने का कार्य भी त्वरित गति से किया जा रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा से पहले सड़कों से अतिक्रमण हटाने में जुटा नगर निगम, मुनादी कर दी चेतावनी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम से गौरीकुंड यात्रा मार्ग तक डीडीआरएफ, वाईएमएफ, म्यूल टास्क फोर्स एवं सुलभ इंटरनेशल के पर्यावरण मित्रों द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विषम कठिन परिस्थितियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में जो भी कूड़ा एवं प्लास्टिक कचरा पड़ा है. उसकी सफाई अभियान तीव्र गति से किया जा रहा है. वहीं एकत्रित किए गए कचरे को निस्तारण हेतु घोड़े-खच्चरों के माध्यम से काम्पेक्टर सेंटर सोनप्रयाग भेजा रहा है. जिससे कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं/तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण उपलब्ध हो सके.

रुद्रप्रयाग: आगामी 10 मई से शुरू हो रही केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. जिससे तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं त्वरित गति से की जा रही हैं.

अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में सोनप्रयाग में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत डीडीएमए द्वारा बैरिकेडिंग व पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग ऊबड-खाबड़ हो गया है, उनमें पेंचवर्क का कार्य किया जा रहा है. संवेदनशील क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण जिन स्थानों में रेलिंग क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन स्थानों में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन स्थानों पर दीवार लगाने का कार्य भी त्वरित गति से किया जा रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा से पहले सड़कों से अतिक्रमण हटाने में जुटा नगर निगम, मुनादी कर दी चेतावनी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम से गौरीकुंड यात्रा मार्ग तक डीडीआरएफ, वाईएमएफ, म्यूल टास्क फोर्स एवं सुलभ इंटरनेशल के पर्यावरण मित्रों द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विषम कठिन परिस्थितियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में जो भी कूड़ा एवं प्लास्टिक कचरा पड़ा है. उसकी सफाई अभियान तीव्र गति से किया जा रहा है. वहीं एकत्रित किए गए कचरे को निस्तारण हेतु घोड़े-खच्चरों के माध्यम से काम्पेक्टर सेंटर सोनप्रयाग भेजा रहा है. जिससे कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं/तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण उपलब्ध हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.