झालावाड़. जिले के चौमहला कस्बे में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर आम नागरिक समिति के तत्वावधान में लोगों ने शनिवार को कस्बा बंद रखा. इस दौरान समिति के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम गंगधार को ज्ञापन सौपा और कस्बे में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन को राहत दिलाने को कहा गया.
इससे पूर्व कस्बे वासी रैली निकालते हुए डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में सभी ने कार्यालय का घेराव किया. इधर मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापारी प्रिंस सोनी ने बताया कि कस्बे में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान है. इसके साथ ही व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जीवन दुभर हो गया है.
उन्होंने कहा कि कस्बे के मध्य रेल लाइन के अंडर पास का कार्य धीमा चल रहा, जिससे नागरिकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है. कस्बे में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है. वहीं, जगह-जगह चौराहों पर रोड लाइट्स भी खराब हैं. ऐसे में शनिवार को कस्बे की आम नागरिक समिति के सदस्यों व व्यापारी वर्ग ने संपूर्ण कस्बे को बंद कराया है. व्यापारी ने कहा कि उनकी मांगों को आगामी 3 दिनों में प्रशासन पूरा नहीं करता है तो कस्बे के लोग प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे.
गौरतलब है कि झालावाड़ जिले में इन दिनों सूरज की तपिश जारी है. ऐसे में हीट वेव चलने से तापमान लगभग 46 डिग्री से ऊपर चल रहा है. ऐसे में जिले में हो रही अघोषित कटौती ने आमजन के साथ-साथ व्यापारी वर्ग को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है.