ETV Bharat / state

नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, हाथापाई की आई नौबत - Water logging Issue - WATER LOGGING ISSUE

Nagar Parishad General Meeting, मंगलवार को नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, जल भराव को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पक्ष विपक्ष के पार्षदों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई, लेकिन सभापति ने मामला शांत करवाया.

नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक
नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 8:08 PM IST

वार्ड पार्षद अकील अहमद (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में पक्ष विपक्ष के बीच शहर की सफाई व्यवस्था, जल भराव एवं सीवर लाइन को लेकर जमकर हंगामा और नोकझोंक हुई है. पक्ष विपक्ष के पार्षदों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई. सभापति की पहल और समझाइश से मामला शांत हो सका. सर्वसम्मति से शहर के बरसाती पानी की निकासी के लिए पंप हाउस का प्रस्ताव रखा गया है.

बैठक को लेकर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने बताया कि साधारण सभा की बैठक के बाद जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पंप हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में 12.19 करोड़ की लागत से पंप हाउस बनाया जाएगा, जिसके लिए प्रपोजल भेज दिया गया है. शहर में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था पर सभापति ने बजट कम होने का हवाला देते हुए वार्ड पार्षदों की ओर से दिए गए सुझाव पर काम करने की बात कही है. नगर परिषद सभागार में हुई साधारण सभा की बैठक में समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला है.

पढ़ें. भीलवाड़ा नगर परिषद बना नगर निगम, सांसद बोले- यह बजट गरीब और इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित - Rajasthan Budget 2024

बैठक में हाथापाई तक की नौबत आ गई : दरअसल, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह की ओर से ली गई साधारण सभा की बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को मुद्दा बनाया. वार्ड पार्षद अकील अहमद ने शहर में सड़कों पर जगह-जगह हो रही खुदाई को लेकर सवाल उठाए, जिसके बाद अलग-अलग वार्ड के पार्षदों ने उनके क्षेत्र में बारिश की वजह से हो रही जल भराव के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद प्रशासन पर निशाना साधा. समस्याओं को लेकर पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच स्थित की नोकझोंक हो गई. बैठक में हाथापाई तक की नौबत आ गई, लेकिन सभापति ने पार्षदों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. बता दें कि मौजूदा वक्त में धौलपुर शहर बारिश के पानी की चपेट में आ चुका है. करीब एक दर्जन कॉलोनी जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं. जल भराव की मुख्य वजह सीवरेज लाइन का ब्लॉक होना बताया जा रहा है. जल भराव और गंदगी से शहर के लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

वार्ड पार्षद अकील अहमद (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में पक्ष विपक्ष के बीच शहर की सफाई व्यवस्था, जल भराव एवं सीवर लाइन को लेकर जमकर हंगामा और नोकझोंक हुई है. पक्ष विपक्ष के पार्षदों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई. सभापति की पहल और समझाइश से मामला शांत हो सका. सर्वसम्मति से शहर के बरसाती पानी की निकासी के लिए पंप हाउस का प्रस्ताव रखा गया है.

बैठक को लेकर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने बताया कि साधारण सभा की बैठक के बाद जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पंप हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में 12.19 करोड़ की लागत से पंप हाउस बनाया जाएगा, जिसके लिए प्रपोजल भेज दिया गया है. शहर में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था पर सभापति ने बजट कम होने का हवाला देते हुए वार्ड पार्षदों की ओर से दिए गए सुझाव पर काम करने की बात कही है. नगर परिषद सभागार में हुई साधारण सभा की बैठक में समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला है.

पढ़ें. भीलवाड़ा नगर परिषद बना नगर निगम, सांसद बोले- यह बजट गरीब और इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित - Rajasthan Budget 2024

बैठक में हाथापाई तक की नौबत आ गई : दरअसल, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह की ओर से ली गई साधारण सभा की बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को मुद्दा बनाया. वार्ड पार्षद अकील अहमद ने शहर में सड़कों पर जगह-जगह हो रही खुदाई को लेकर सवाल उठाए, जिसके बाद अलग-अलग वार्ड के पार्षदों ने उनके क्षेत्र में बारिश की वजह से हो रही जल भराव के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद प्रशासन पर निशाना साधा. समस्याओं को लेकर पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच स्थित की नोकझोंक हो गई. बैठक में हाथापाई तक की नौबत आ गई, लेकिन सभापति ने पार्षदों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. बता दें कि मौजूदा वक्त में धौलपुर शहर बारिश के पानी की चपेट में आ चुका है. करीब एक दर्जन कॉलोनी जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं. जल भराव की मुख्य वजह सीवरेज लाइन का ब्लॉक होना बताया जा रहा है. जल भराव और गंदगी से शहर के लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.