ETV Bharat / state

झालावाड़ नगर परिषद की बैठक में हंगामा, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच आयुक्त ने बुलाई पुलिस

High Voltage Drama, झालावाड़ नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक दौरान कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, निर्दलीय पार्षद हाथों में काले झंडे लेकर बैठक में शामिल हुए. करीब एक घंटे तक चले इस सियासी ड्रामे के बाद नगर परिषद आयुक्त को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.

High Voltage Drama
High Voltage Drama
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 9:12 PM IST

नगर परिषद की बैठक में हंगामा

झालावाड़. झालावाड़ नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को साकेत नगर स्थित अंबेडकर भवन में संपन्न हुई. करीब एक वर्ष बाद हुई इस बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. निर्दलीय पार्षद जहां काले झंडे लेकर पहुंचे तो पूर्व कांग्रेस पार्षद जूते चप्पलों से बनी माला लेकर बैठक में शामिल हुए. वहीं, बैठक खत्म होने के बाद करीब एक घंटे तक चले सियासी ड्रामे के बाद नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.

दरअसल, बुधवार को साकेत नगर अंबेडकर भवन में शुरू हुई नगर परिषद की साधारण बैठक के दौरान आयुक्त अशोक शर्मा, सभापति संजय शुक्ला, उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत सहित नेता प्रतिपक्ष शुभेन्द्र हाडा सहित शहर के 45 वार्डों के कांग्रेस व भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. करीब एक वर्ष बाद हुई नगर परिषद की इस बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही. वहीं, निर्दलीय पार्षद नरेंद्र राजावत ने अपने समर्थकों के साथ बैठक में काले झंडे लहरा कर बैठक का जोरदार विरोध किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने बैठक के बीच नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, उन्होंने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिना निविदा निकाले काम करवाने समेत अन्य मुद्दों को उठाया.

इसे भी पढ़ें - झालावाड़: नगरपरिषद ने किया जिले के बाजारों का भ्रमण, दुकानदारों से की वैक्सीन लगाने की अपील

बैठक में जमकर हुई तूतू मैंमैं : इतना ही नहीं लोगों के काम न होने को लेकर आयुक्त और सभापति संजय शुक्ला को घेरा. इस बीच पार्षद और सभापति के बीच कुछ देर के लिए तूतू मैंमैं स्थिति बन गई. इसके बाद भाजपा समर्थकों ने किसी तरह निर्दलीय पार्षद के समर्थकों को शांत करवाया, लेकिन इस दौरान उनके समर्थक और निर्दलीय पार्षद राजावत बैठक के बीच जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिए. इसी बीच साधारण सभा की कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें नगर परिषद झालावाड़ के वर्ष 2024-25 का अनुमान व संशोधित बजट पेश किया गया.

पार्षदों की सहमति से ये प्रस्ताव हुए पास : बैठक के दौरान आगामी वर्ष के लिए पार्षदों की सहमति से कई प्रस्ताव भी पास किए गए, जिनमें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने फ्लैटों के आवंटन, घर-घर कचरा संग्रहण कार्य करने वाले वाहनों के क्रय, नगर परिषद क्षेत्र में खाली पड़े भूखंडों की नीलामी, अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त करने, गढ़ परिसर से मोटर गेराज तक व सुभाष सर्कल से खंड्या चौराहे तक डिवाइडर का निर्माण, शेष बचे हुए पट्टों के आवंटन से जुड़े प्रस्ताव को पास किया गया. इधर, बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेन्द्र हाडा और कांग्रेस पार्षद साजिद व फारूक अहमद ने कई मुद्दों पर आयुक्त अशोक शर्मा और सभापति संजय शुक्ला से तीखे सवाल किए. वहीं, नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर विभिन्न फाइलों से जुड़े दस्तावेजों को पार्षदों को उपलब्ध कराने की मांग की.

इसे भी पढ़ें - झालावाड़ नगर परिषद चुनाव में हार के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने लगाए पर्यवेक्षकों पर आलाकमान को गुमराह करने का आरोप

पूर्व कांग्रेस पार्षद ने किया हंगामा : नगर परिषद की हंगामेदार बैठक के बाद कांग्रेस की पूर्व पार्षद अंजना बैरवा ने अंबेडकर भवन के बाहर अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने बैठक से बाहर की ओर निकले आयुक्त अशोक शर्मा की गाड़ी को अपने समर्थकों के साथ चारों ओर से घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, उन्होंने शहर के बस स्टैंड चौराहे पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की. यही नहीं पूर्व पार्षद अपने साथ जूते चप्पल की माला लेकर पहुंची थी. साथ ही उनके समर्थकों ने करीब 1 घंटे तक वहां से आयुक्त के वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया. आखिरकार आयुक्त को पुलिस का सहारा लेना पड़ा.

नगर परिषद की बैठक में हंगामा

झालावाड़. झालावाड़ नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को साकेत नगर स्थित अंबेडकर भवन में संपन्न हुई. करीब एक वर्ष बाद हुई इस बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. निर्दलीय पार्षद जहां काले झंडे लेकर पहुंचे तो पूर्व कांग्रेस पार्षद जूते चप्पलों से बनी माला लेकर बैठक में शामिल हुए. वहीं, बैठक खत्म होने के बाद करीब एक घंटे तक चले सियासी ड्रामे के बाद नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.

दरअसल, बुधवार को साकेत नगर अंबेडकर भवन में शुरू हुई नगर परिषद की साधारण बैठक के दौरान आयुक्त अशोक शर्मा, सभापति संजय शुक्ला, उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत सहित नेता प्रतिपक्ष शुभेन्द्र हाडा सहित शहर के 45 वार्डों के कांग्रेस व भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. करीब एक वर्ष बाद हुई नगर परिषद की इस बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही. वहीं, निर्दलीय पार्षद नरेंद्र राजावत ने अपने समर्थकों के साथ बैठक में काले झंडे लहरा कर बैठक का जोरदार विरोध किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने बैठक के बीच नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, उन्होंने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिना निविदा निकाले काम करवाने समेत अन्य मुद्दों को उठाया.

इसे भी पढ़ें - झालावाड़: नगरपरिषद ने किया जिले के बाजारों का भ्रमण, दुकानदारों से की वैक्सीन लगाने की अपील

बैठक में जमकर हुई तूतू मैंमैं : इतना ही नहीं लोगों के काम न होने को लेकर आयुक्त और सभापति संजय शुक्ला को घेरा. इस बीच पार्षद और सभापति के बीच कुछ देर के लिए तूतू मैंमैं स्थिति बन गई. इसके बाद भाजपा समर्थकों ने किसी तरह निर्दलीय पार्षद के समर्थकों को शांत करवाया, लेकिन इस दौरान उनके समर्थक और निर्दलीय पार्षद राजावत बैठक के बीच जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिए. इसी बीच साधारण सभा की कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें नगर परिषद झालावाड़ के वर्ष 2024-25 का अनुमान व संशोधित बजट पेश किया गया.

पार्षदों की सहमति से ये प्रस्ताव हुए पास : बैठक के दौरान आगामी वर्ष के लिए पार्षदों की सहमति से कई प्रस्ताव भी पास किए गए, जिनमें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने फ्लैटों के आवंटन, घर-घर कचरा संग्रहण कार्य करने वाले वाहनों के क्रय, नगर परिषद क्षेत्र में खाली पड़े भूखंडों की नीलामी, अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त करने, गढ़ परिसर से मोटर गेराज तक व सुभाष सर्कल से खंड्या चौराहे तक डिवाइडर का निर्माण, शेष बचे हुए पट्टों के आवंटन से जुड़े प्रस्ताव को पास किया गया. इधर, बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेन्द्र हाडा और कांग्रेस पार्षद साजिद व फारूक अहमद ने कई मुद्दों पर आयुक्त अशोक शर्मा और सभापति संजय शुक्ला से तीखे सवाल किए. वहीं, नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर विभिन्न फाइलों से जुड़े दस्तावेजों को पार्षदों को उपलब्ध कराने की मांग की.

इसे भी पढ़ें - झालावाड़ नगर परिषद चुनाव में हार के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने लगाए पर्यवेक्षकों पर आलाकमान को गुमराह करने का आरोप

पूर्व कांग्रेस पार्षद ने किया हंगामा : नगर परिषद की हंगामेदार बैठक के बाद कांग्रेस की पूर्व पार्षद अंजना बैरवा ने अंबेडकर भवन के बाहर अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने बैठक से बाहर की ओर निकले आयुक्त अशोक शर्मा की गाड़ी को अपने समर्थकों के साथ चारों ओर से घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, उन्होंने शहर के बस स्टैंड चौराहे पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की. यही नहीं पूर्व पार्षद अपने साथ जूते चप्पल की माला लेकर पहुंची थी. साथ ही उनके समर्थकों ने करीब 1 घंटे तक वहां से आयुक्त के वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया. आखिरकार आयुक्त को पुलिस का सहारा लेना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.