जयपुर. आमेर हाथी स्टैंड पर वकीलों के वाहनों की पार्किंग को लेकर कुछ दिन से विवाद चल रहा था. गुरुवार को वकीलों और पार्किंग ठेकेदार के बीच वाहन पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. मामले में वकीलों ने पार्किंग संचालक समेत अन्य लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार करवाया था. मामले की सुलह के लिए शुक्रवार को आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र को आमेर कोर्ट परिसर में बुलाया गया. आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र का आरोप है कि आमेर न्यायालय में बातचीत के बाद बाहर निकलते समय कुछ वकीलों ने घेराव करके गाली-गलौज किया और मारपीट की.
इसके विरोध में आमेर महल के टूरिस्ट गाइडो ने विरोध-प्रदर्शन किया और आमेर न्यायालय का घेराव कर दिया. मामला ज्यादा उग्र हो गया. पुलिस प्रशासन ने मौके पर शांति व्यवस्था कायम की. वहीं, वकीलों का आरोप है कि आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने आमेर न्यायालय का घेराव करवाया और न्यायालय के गेट बंद करवा दिए, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो गया. वहीं, पार्किंग ठेकेदार के पक्ष में राजपूत समाज के कई गणमान्य लोग भी आमेर थाने पहुंचे.
पढ़ें : धौलपुर-भरतपुर हाईवे के टोल प्लाजे पर तोड़फोड़, टोल के पैसे मांगने पर कर्मचारियों को पीटा
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा है कि राजपूत समाज के व्यक्ति के साथ मारपीट करके गलत किया गया है. समाज की महिला के साथ बदसलूकी की गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पार्किंग संचालक की पत्नी ने भी थाने में वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि तीनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.