ETV Bharat / state

हंगामे के बीच हुई जैसलमेर जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक, सासंद उम्मेदाराम ने दिए ये आदेश - Jaisalmer District Council - JAISALMER DISTRICT COUNCIL

जैसलमेर की पंचायत समिति के सभागार में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों और जिला परिषद सदस्यों ने जन समस्याओं को लेकर बिजली विभाग की जमकर खिंचाई की. इस बीच काफी हंगामा भी हुआ

जैसलमेर जिला परिषद की बैठक
जैसलमेर जिला परिषद की बैठक (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 10:00 AM IST

जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक (वीडियो ईटीवी भारत जैसलमेर)

जैसलमेर. जिले की पंचायत समिति के सभागार में हंगामे के बीच जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ. साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी पहली बार शामिल हुए. बैठक में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, मनरेगा, अवैध खनन, जल जीवन मिशन, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट सहित कई मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि अधिकारी उनके क्षेत्र में विकास के काम नहीं हो रहे हैं. जन प्रतिनिधियों और जिला परिषद सदस्यों ने जन समस्याओं को लेकर बिजली विभाग की जमकर खिंचाई की.

कई विभागों के अधिकारी गैरमौजूद : पूर्व जिला प्रमुख और जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल और अब्दुला फकीर ने जमकर अधिकारियों पर बैठक में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सदन में आज बिजली-पानी का मुद्दा सबसे अधिक छाया रहा. वहीं, भाजपा और कांग्रेस दोनों के सदस्य आपस में उलझते हुए नजर आए. इस बीच जिला कलेक्टर सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति को लेकर भी सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की.

पढ़ें. बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक: बाल देख रेख गृहों में रह रहे बच्चों को लेकर बड़ा फैसला - Child Protection Unit in udaipur

सांसद ने दिए ये आदेश : बैठक के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर जिले के चहुमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें और इसमें जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लें. उन्होंने विशेष रूप से पानी और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में समय पर लोगों को पीने का पानी मिले और बिजली सप्लाई सुचारू रूप से मिले, इस पर विशेष फोकस रखें और तत्परता से विभागीय कार्यों को सम्पादित करें. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में भी पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी घर नल कनेक्शन से वंचित नहीं रहे.

पानी-बिजली प्राथमिकता : उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही डामर से सड़कों की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखने के निर्देश दिए. बैठक में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की ओर से पानी और बिजली के साथ ही आमजन से जुड़ी समस्याओं के संबंध में जो भी समस्या बताई जाती है, उसका प्राथमिकता से निस्तारण करें. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए विकास कार्यों को पूरा करें. साथ ही आमजन की समस्या को धैर्य से सुनकर उनका समाधान करें.

इस विशेष साधारण सभा में महात्मा गांधी नरेगा के पूरक वार्षिक प्लान 2024-25 की विस्तार से समीक्षा की और 8 हजार 615 कार्याें के लिए 412 करोड़ 61 लाख की कार्य योजना का सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. इसमें विशेष रूप से वृक्षारोपण के 4 हजार 121 कार्याें का अनुमोदन किया गया. विशेष साधारण सभा में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवत सिंह फतेहगढ़ के प्रधान जनकसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, यूआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरूका सहित बड़ी संख्या में जिला परिषद के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक (वीडियो ईटीवी भारत जैसलमेर)

जैसलमेर. जिले की पंचायत समिति के सभागार में हंगामे के बीच जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ. साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी पहली बार शामिल हुए. बैठक में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, मनरेगा, अवैध खनन, जल जीवन मिशन, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट सहित कई मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि अधिकारी उनके क्षेत्र में विकास के काम नहीं हो रहे हैं. जन प्रतिनिधियों और जिला परिषद सदस्यों ने जन समस्याओं को लेकर बिजली विभाग की जमकर खिंचाई की.

कई विभागों के अधिकारी गैरमौजूद : पूर्व जिला प्रमुख और जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल और अब्दुला फकीर ने जमकर अधिकारियों पर बैठक में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सदन में आज बिजली-पानी का मुद्दा सबसे अधिक छाया रहा. वहीं, भाजपा और कांग्रेस दोनों के सदस्य आपस में उलझते हुए नजर आए. इस बीच जिला कलेक्टर सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति को लेकर भी सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की.

पढ़ें. बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक: बाल देख रेख गृहों में रह रहे बच्चों को लेकर बड़ा फैसला - Child Protection Unit in udaipur

सांसद ने दिए ये आदेश : बैठक के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर जिले के चहुमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें और इसमें जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लें. उन्होंने विशेष रूप से पानी और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में समय पर लोगों को पीने का पानी मिले और बिजली सप्लाई सुचारू रूप से मिले, इस पर विशेष फोकस रखें और तत्परता से विभागीय कार्यों को सम्पादित करें. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में भी पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी घर नल कनेक्शन से वंचित नहीं रहे.

पानी-बिजली प्राथमिकता : उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही डामर से सड़कों की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखने के निर्देश दिए. बैठक में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की ओर से पानी और बिजली के साथ ही आमजन से जुड़ी समस्याओं के संबंध में जो भी समस्या बताई जाती है, उसका प्राथमिकता से निस्तारण करें. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए विकास कार्यों को पूरा करें. साथ ही आमजन की समस्या को धैर्य से सुनकर उनका समाधान करें.

इस विशेष साधारण सभा में महात्मा गांधी नरेगा के पूरक वार्षिक प्लान 2024-25 की विस्तार से समीक्षा की और 8 हजार 615 कार्याें के लिए 412 करोड़ 61 लाख की कार्य योजना का सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. इसमें विशेष रूप से वृक्षारोपण के 4 हजार 121 कार्याें का अनुमोदन किया गया. विशेष साधारण सभा में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवत सिंह फतेहगढ़ के प्रधान जनकसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, यूआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरूका सहित बड़ी संख्या में जिला परिषद के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.