ETV Bharat / state

पलामू में कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान हंगामा, अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने जिला कमेटी पर लगाए गंभीर आरोप - CONGRESS MEETING

पलामू में कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान हंगामा हुआ. अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने जिला कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Congress review meeting in Palamu
कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

पलामू: विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पलामू प्रमंडल की सभी सीटों की समीक्षा कर रही है. कांग्रेस की यह समीक्षा बैठक पिछले दो दिनों से चल रही है. रविवार को भी समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के लिए सोमवार को कांग्रेस नेता पलामू के सर्किट हाउस में जुटे थे. इस दौरान डाल्टनगंज विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेताओं में हंगाम हुआ और सर्किट हाउस में काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही.

समीक्षा बैठक को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जिशान खान ने कहा कि समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक नेताओं की अनदेखी की गई है. इसकी जानकारी ऐसे समय दी गई, जब नेता मौजूद नहीं थे.

जानकारी देते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

जिशान खान ने कहा कि यह खबर उन लोगों को दी गई, जो जिला कमेटी के एजेंट थे. अल्पसंख्यक मोर्चा को बैठक में इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि उन्हें डर था कि अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कमेटी के खिलाफ कुछ कह देगा. सबको पता है कि समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक विभाग विरोध करेगा. अल्पसंख्यक विभाग को जानबूझकर बैठक से दूर रखा गया है, उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक को रद्द कर डाल्टनगंज विधानसभा सीट को लेकर फिर से समीक्षा की जाए.

डाल्टनगंज में ईवीएम हार का कारण

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की ओर से समीक्षा समिति के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, सदस्य दीपू सिन्हा और भीम कुमार के नेतृत्व में बैठक की गई. इस बैठक में हार के कारणों का पता लगाया गया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर हार ईवीएम की गिनती नहीं होने के कारण हुई, जबकि विश्रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजद का समर्थन किया था. पांकी विधानसभा सीट पर हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

भाजपा और कांग्रेस विधायक दल का कौन बनेगा नेता? राज्य की राजनीति में अभी भी बना हुआ है यक्ष प्रश्न

विवादित होर्डिंग्स ने बढ़ाया झारखंड का सियासी तापमान, भाजपा और झामुमो-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू

ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई

पलामू: विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पलामू प्रमंडल की सभी सीटों की समीक्षा कर रही है. कांग्रेस की यह समीक्षा बैठक पिछले दो दिनों से चल रही है. रविवार को भी समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के लिए सोमवार को कांग्रेस नेता पलामू के सर्किट हाउस में जुटे थे. इस दौरान डाल्टनगंज विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेताओं में हंगाम हुआ और सर्किट हाउस में काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही.

समीक्षा बैठक को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जिशान खान ने कहा कि समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक नेताओं की अनदेखी की गई है. इसकी जानकारी ऐसे समय दी गई, जब नेता मौजूद नहीं थे.

जानकारी देते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

जिशान खान ने कहा कि यह खबर उन लोगों को दी गई, जो जिला कमेटी के एजेंट थे. अल्पसंख्यक मोर्चा को बैठक में इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि उन्हें डर था कि अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कमेटी के खिलाफ कुछ कह देगा. सबको पता है कि समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक विभाग विरोध करेगा. अल्पसंख्यक विभाग को जानबूझकर बैठक से दूर रखा गया है, उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक को रद्द कर डाल्टनगंज विधानसभा सीट को लेकर फिर से समीक्षा की जाए.

डाल्टनगंज में ईवीएम हार का कारण

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की ओर से समीक्षा समिति के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, सदस्य दीपू सिन्हा और भीम कुमार के नेतृत्व में बैठक की गई. इस बैठक में हार के कारणों का पता लगाया गया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर हार ईवीएम की गिनती नहीं होने के कारण हुई, जबकि विश्रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजद का समर्थन किया था. पांकी विधानसभा सीट पर हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

भाजपा और कांग्रेस विधायक दल का कौन बनेगा नेता? राज्य की राजनीति में अभी भी बना हुआ है यक्ष प्रश्न

विवादित होर्डिंग्स ने बढ़ाया झारखंड का सियासी तापमान, भाजपा और झामुमो-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू

ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.