ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर कस सकता है कानूनी शिकंजा, RTI एक्सपर्ट ने की जायसवाल पर FIR दर्ज करने की मांग - RTI expert demand FIR

कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे विनय जायसवाल के खिलाफ मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 2020 के एक मामले में आरटीआई एक्सपर्ट राजकुमार मिश्रा ने अब मोर्चा खोल दिया है. मिश्रा ने जायसवाल की गिरफ्तारी की भी मांग की है.

RTI expert demand FIR
जायसवाल पर FIR दर्ज करने की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 2:25 PM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके पूर्व कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. आरटीआई के एक्सपर्ट राजकुमार मिश्रा ने उनके खिलाफ मोर्चा बंदी शुरू कर दी है. राजकुमार मिश्रा ने पोंडी थाने जाकर न सिर्फ विनय जासयवाल के खिलाफ शिकायत की है बल्कि उनपर एफआईआर भी दर्ज करने की मांग की है. राजकुमार की ओर से इस संबंध में एक लिखित शिकायत भी थाना इंचार्ज को दी गई है. मिश्रा ने कहा है कि अगर पुलिस की ओर से सही कार्रवाई नहीं की जाती है तो वो कोर्ट का रुख करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

जायसवाल पर FIR दर्ज करने की मांग (ETV Bharat)

पूर्व कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज करने की मांग: आरोप है कि साल 2020 में विनय जायसवाल अपने साथियों के साथ एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह के बंगले में जबरन घुस गए थे. आरोप है कि बंगले में घुसने के बाद बंगले की पाइपलाइन को नकुसान पहुंचाया और वहां से निकल गए. इस बात की शिकायत खुद घनश्याम सिंह और बंगले में उस वक्त तैनात गार्ड ने थाने में लिखाई थी. अब इसी मामले में एक्शन लिए जाने के मांग को लेकर आरटीआई एक्सपर्ट राजकुमार मिश्रा पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.

''8 सितंबर 2020 को महाप्रबंधक के बंगले पर बल पूर्वक पाइप काट दिया गया था. इस बात की शिकायत पोंडी थाने में महाप्रबंधक और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लिखित रूप में की गई थी. लिखित शिकायत के बावजूद भी आज तक पूर्व विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है''. - राजकुमार मिश्रा,आरटीआई विशेषज्ञ

''राजकुमार मिश्रा की ओर से पूर्व विधायक विनय जायसवाल के खिलाफ शिकायत दी गई है. जो भी मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी''. - जांच अधिकारी, थाना पोंडी

बढ़ेगी विनय जायसवाल की मुश्किलें: जिस तरह से आरटीआई एक्सपर्ट राजकुमार मिश्रा ने पूर्व कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोला है उससे लगता है आने वाले दिनों में ये मामला और बढ़ेगा. मामला जरुर साल 2020 का है लेकिन तब कांग्रेस की सरकार थी और अब बीजेपी की सरकार है.

पूर्व विधायक विनय जायसवाल गिरफ्तार, महापौर कंचन जायसवाल की भी हुई गिरफ्तारी !
Vinay Jaiswal: मनेंद्रगढ़ में विनय जायसवाल का शक्ति प्रदर्शन, क्या कांग्रेस आलाकमान पर पड़ेगा असर ?
MCB News : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में फिर आमने सामने हुए वर्तमान और पूर्व विधायक

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके पूर्व कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. आरटीआई के एक्सपर्ट राजकुमार मिश्रा ने उनके खिलाफ मोर्चा बंदी शुरू कर दी है. राजकुमार मिश्रा ने पोंडी थाने जाकर न सिर्फ विनय जासयवाल के खिलाफ शिकायत की है बल्कि उनपर एफआईआर भी दर्ज करने की मांग की है. राजकुमार की ओर से इस संबंध में एक लिखित शिकायत भी थाना इंचार्ज को दी गई है. मिश्रा ने कहा है कि अगर पुलिस की ओर से सही कार्रवाई नहीं की जाती है तो वो कोर्ट का रुख करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

जायसवाल पर FIR दर्ज करने की मांग (ETV Bharat)

पूर्व कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज करने की मांग: आरोप है कि साल 2020 में विनय जायसवाल अपने साथियों के साथ एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह के बंगले में जबरन घुस गए थे. आरोप है कि बंगले में घुसने के बाद बंगले की पाइपलाइन को नकुसान पहुंचाया और वहां से निकल गए. इस बात की शिकायत खुद घनश्याम सिंह और बंगले में उस वक्त तैनात गार्ड ने थाने में लिखाई थी. अब इसी मामले में एक्शन लिए जाने के मांग को लेकर आरटीआई एक्सपर्ट राजकुमार मिश्रा पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.

''8 सितंबर 2020 को महाप्रबंधक के बंगले पर बल पूर्वक पाइप काट दिया गया था. इस बात की शिकायत पोंडी थाने में महाप्रबंधक और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लिखित रूप में की गई थी. लिखित शिकायत के बावजूद भी आज तक पूर्व विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है''. - राजकुमार मिश्रा,आरटीआई विशेषज्ञ

''राजकुमार मिश्रा की ओर से पूर्व विधायक विनय जायसवाल के खिलाफ शिकायत दी गई है. जो भी मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी''. - जांच अधिकारी, थाना पोंडी

बढ़ेगी विनय जायसवाल की मुश्किलें: जिस तरह से आरटीआई एक्सपर्ट राजकुमार मिश्रा ने पूर्व कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोला है उससे लगता है आने वाले दिनों में ये मामला और बढ़ेगा. मामला जरुर साल 2020 का है लेकिन तब कांग्रेस की सरकार थी और अब बीजेपी की सरकार है.

पूर्व विधायक विनय जायसवाल गिरफ्तार, महापौर कंचन जायसवाल की भी हुई गिरफ्तारी !
Vinay Jaiswal: मनेंद्रगढ़ में विनय जायसवाल का शक्ति प्रदर्शन, क्या कांग्रेस आलाकमान पर पड़ेगा असर ?
MCB News : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में फिर आमने सामने हुए वर्तमान और पूर्व विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.