श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव के चलते जिला प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है. इसी के तहत राजस्थान-पंजाब सीमा सहित जिलों की सीमा पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है. बुधवार को जांच दल को एक कार से 4 लाख 50 हजार की नकदी बरामद हुई. बरामद नकदी को ट्रेजरी में जमा करवाया गया है.
सूटकेस में भरी हुई थी नकदी: जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि निगरानी दल नंबर 3 ने सूरतगढ़ बाइपास पर एक कार को रुकवाया और तलाशी ली. तलाशी के दौरान इस कार में एक सूटकेस मिला और जब सूटकेस को खुलवाया, तो सूटकेस में से 4 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए. निगरानी दल के प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट जगजीत सिंह संधू एवं पुलिस प्रभारी हेड कांस्टेबल सत्यनारायण कूकणा ने बताया कि जब कार चालक से इन रुपयों के बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सहायक रिटर्निंग अधिकारी जीतू कुलहरी के अनुसार राशि को जब्त कर प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट जगजीत सिंह संधू एवं पुलिस प्रभारी सत्यनारायण द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रेजरी कार्यालय में जमा करवा दिया गया.
पढ़ें: Rajasthan : सिरोही में चेकिंग के दौरान कार से मिले 45 लाख रुपए, दो लोग हिरासत में
कई बार होती है परेशानी: अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह ने कहा कि यह चेकिंग बहुत बार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. उन्होंने कहा कि अगले माह कई शादियां होनी हैं. ऐसे में खरीदारी के लिए अक्सर लोग घर से रुपए लेकर निकलते हैं और चेकिंग के दौरान उनसे कई तरह के कागज मांगे जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोग शादी विवाह के लिए 2-3 लाख घर की बचत से लेकर निकलते हैं. आवश्यक कागज नहीं होने पर रुपयों को जब्त कर लिया जाता है, जिसे आमजन को बहुत बार परेशानी का सामना करता पड़ता है.