दुमका: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल-झारखंड की सीमा पर प्रशासन के द्वारा चेक पोस्ट लगाया गया है. बुधवार को जांच टीम ने पश्चिम बंगाल से दुमका की ओर जा रही एक कार से 11 लाख 28 हजार रुपए बरामद किए हैं. यह राशि दुमका के एक नंदलालल दत्ता नाम के व्यक्ति के पास से मिले. प्रशासन के द्वारा तत्काल आयकर विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है.
क्या है पूरा मामला
लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद से उपराजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में बड़ी मात्रा में नगदी मिलने का सिलसिला जारी है. जिला प्रशासन द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड के लिए गठित जांच टीम ने बुधवार को पश्चिम बंगाल-झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा स्थित लोड़ीपहाड़ी चेक नाका पर बड़ी मात्रा में नगद राशि जब्त की है.
जांच के दौरान अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिप्रसाद शाह ने पश्चिम बंगाल से दुमका की ओर आ रही एक कार से 11 लाख 28 हजार 650 रुपया जब्त किया है. इसके साथ ही जिस गाड़ी से यह पैसा पश्चिम बंगाल से दुमका लाया जा रहा था उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. जब्त वाहन को शिकारीपाड़ा थाना में रखा गया है. प्रशासन के द्वारा आयकर विभाग को भी सूचित किया गया. मौके पर पहुंचकर आयकर विभाग की टीम नगद राशि अपने साथ दुमका ले गई. यह राशि दुमका के नंदलाल दत्ता नाम के व्यक्ति की बतायी जा रही है.
दो दिन पूर्व बरामद हुए थे पांच लाख से अधिक
इससे पहले 24 मार्च 2024 को द्वितीय पाली की टीम द्वारा 5 लाख 26 हजार रुपये इसी चेकपोस्ट से जब्त किए गए थे. जिसे दंडाधिकारी अमिताभ कुमार झा और पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार भारद्वाज द्वारा जब्त किया गया था. उक्त राशि मोटरसाइकिल से जब्त की गई थी, जिसे इब्राहिम शेख रामपुरहाट द्वारा ले जाया जा रहा था. मामले में इब्राहिम शेख द्वारा बताया गया था कि मलूटी गांव के समीप स्थित बालाजी क्रशर का तीन लाख और विनायक क्रशर के मालिक राजेश साह का दो लाख था. इस मामले में भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
एसपी के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान, वाहन से बरामद हुए करीब तीन लाख रुपये
सूटकेस से 40 किलो गांजा बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता