ETV Bharat / state

आरपीएससी की ओर से 16 मई से होंगी 27 प्रतियोगी परीक्षाएं, डमी अभ्यर्थियों पर ऐसे लगाएंगे लगाम - RPSC exams from 16 May - RPSC EXAMS FROM 16 MAY

आरपीएससी की ओर से 16 मई से 27 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षाओं का यह दौर 2 जून तक चलेगा. आयोग ने डमी अभ्यर्थियों पर रोक के लिए इस बार कड़े कदम उठाएंगे.

RPSC
आरपीएससी (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 5:42 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मई और जून माह में 27 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा 2023 की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परीक्षा की शुरुआत 16 मई से होगी. परीक्षा का दौर 2 जून तक चलेगा.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन परीक्षाओं के सुचिता पूर्ण आयोजन और डमी अभ्यर्थियों की संभावना को रोकने के लिए आयोग की ओर से इस परीक्षा से अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना भी अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा. इसी प्रकार अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट और बड़ी फोटो प्रिंट की जाएगी ताकि परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों की ओर से अभ्यर्थी की पहचान पूर्णतः सुनिश्चित करते हुए डमी अभ्यर्थियों को रोका जा सके.

पढ़ें: आरपीएससी: आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि की जारी - RPSC Exams Schedule

अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा हैंडराइटिंग का नमूना: आयोग सचिव ने बताया कि आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र के साथ अटेंडेंस शीट भी संलग्न होती है. इस सीट को परीक्षा वीक्षक अभ्यर्थियों की पहचान कर खुद के, केंद्र अधीक्षक और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर करवा कर प्रवेश पत्र से अलग कर केंद्र पर जमा करते हैं. परीक्षा संपन्न होने के बाद यह अटेंडेंस शीट परीक्षा सामग्री के साथ आयोग को भेजी जाती है. परीक्षार्थी को अटेंडेंस शीट के निचले भाग में दिए गए स्थान पर वीक्षक की उपस्थिति में एक वाक्य लिखना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर कर खुद की ओर से लिखे गए वाक्य की पुष्टि करेगा.

पढ़ें: आरएसएस प्री परीक्षा 2023: आरपीएसी ने अभ्यर्थी को किया 2 साल के लिए डीबार, जानिए पूरा मामला - RPSC Debarred Candidate For 2 Years

सुरक्षा के लिए उठाए आवश्यक कदम: आयोग की ओर से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के संबंध में भी विभिन्न आवश्यक कदम उठाए गए हैं. अन्य सुरक्षात्मक उपाय और परीक्षा के सुगम आयोजन के संबंध में 9 मई को एसओजी और एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक, जिला कलेक्टर, जयपुर पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर और परीक्षा समन्वयक, जयपुर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस नोडल अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 27 विषयों के कुल 2033 पदों के लिए 1 लाख 82 हजार 257 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.

पढ़ें: कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती 2023 और पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के साक्षात्कार की तिथियां जारी - Interview Dates Of RPSC Exams

विषयवार अभ्यर्थियों की संख्या:

  1. पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 16 मई को होगी. इसमें 181 पदों के लिए 26199 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
  2. इतिहास विषय की परीक्षा 17 मई को होगी. इसमें 177 पद के लिए 25618 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  3. जियोग्राफी विषय की परीक्षा 18 मई को होगी. इसमें 150 पदों के लिए 23917 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  4. फिजिक्स विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 60 पद के लिए 7395 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  5. संस्कृत विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 76 पद के लिए 7352 पद हैं.
  6. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 19 मई को होगी. 45 पदों के लिए 1879 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  7. अकाउंट्स एंड बिजनेस स्टेटिक्स की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 3 पदों के लिए 6665 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
  8. बॉटनी विषय की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 6435 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  9. ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 35 पदों के लिए 1615 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  10. अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी. इसमें 153 पदों के लिए 7836 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  11. जूलॉजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी. इसमें 64 पदों के लिए 5675 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  12. केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 81 पदों के लिए 9374 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  13. राजस्थानी विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 6 पदों के लिए 789 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  14. उर्दू विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 24 पदों के लिए 1468 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  15. म्यूजिक (वोकल) विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 12 पदों के लिए 81 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  16. गणित विषय की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें 53 पदों के लिए 8209 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  17. इकोनॉमिक्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट की परीक्षा भी 23 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 4085 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  18. एंप्लॉयड आर्ट की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें 5 पदों के लिए 170 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  19. लाइब्रेरियन की परीक्षा 24 मई को होगी. इसमें 247 पदों के लिए 11827 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  20. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 28 मई को होगी. इसमें 29 पदों के लिए 5305 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  21. इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा 29 मई को होगी. इसमें 103 पदों के लिए 5311 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  22. साइकोलॉजी विषय की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें 10 विषय के लिए 901 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  23. आर्ट हिस्ट्री की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें दो पदों के लिए 2307 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  24. होम साइंस विषय की परीक्षा 2 जून को होगी. इसमें 39 पदों के लिए 2518 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  25. फिलॉसफी विषय के लिए 2 जून को परीक्षा होगी. इसमें 11 पदों के लिए 631 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मई और जून माह में 27 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा 2023 की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परीक्षा की शुरुआत 16 मई से होगी. परीक्षा का दौर 2 जून तक चलेगा.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन परीक्षाओं के सुचिता पूर्ण आयोजन और डमी अभ्यर्थियों की संभावना को रोकने के लिए आयोग की ओर से इस परीक्षा से अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना भी अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा. इसी प्रकार अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट और बड़ी फोटो प्रिंट की जाएगी ताकि परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों की ओर से अभ्यर्थी की पहचान पूर्णतः सुनिश्चित करते हुए डमी अभ्यर्थियों को रोका जा सके.

पढ़ें: आरपीएससी: आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि की जारी - RPSC Exams Schedule

अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा हैंडराइटिंग का नमूना: आयोग सचिव ने बताया कि आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र के साथ अटेंडेंस शीट भी संलग्न होती है. इस सीट को परीक्षा वीक्षक अभ्यर्थियों की पहचान कर खुद के, केंद्र अधीक्षक और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर करवा कर प्रवेश पत्र से अलग कर केंद्र पर जमा करते हैं. परीक्षा संपन्न होने के बाद यह अटेंडेंस शीट परीक्षा सामग्री के साथ आयोग को भेजी जाती है. परीक्षार्थी को अटेंडेंस शीट के निचले भाग में दिए गए स्थान पर वीक्षक की उपस्थिति में एक वाक्य लिखना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर कर खुद की ओर से लिखे गए वाक्य की पुष्टि करेगा.

पढ़ें: आरएसएस प्री परीक्षा 2023: आरपीएसी ने अभ्यर्थी को किया 2 साल के लिए डीबार, जानिए पूरा मामला - RPSC Debarred Candidate For 2 Years

सुरक्षा के लिए उठाए आवश्यक कदम: आयोग की ओर से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के संबंध में भी विभिन्न आवश्यक कदम उठाए गए हैं. अन्य सुरक्षात्मक उपाय और परीक्षा के सुगम आयोजन के संबंध में 9 मई को एसओजी और एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक, जिला कलेक्टर, जयपुर पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर और परीक्षा समन्वयक, जयपुर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस नोडल अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 27 विषयों के कुल 2033 पदों के लिए 1 लाख 82 हजार 257 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.

पढ़ें: कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती 2023 और पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के साक्षात्कार की तिथियां जारी - Interview Dates Of RPSC Exams

विषयवार अभ्यर्थियों की संख्या:

  1. पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 16 मई को होगी. इसमें 181 पदों के लिए 26199 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
  2. इतिहास विषय की परीक्षा 17 मई को होगी. इसमें 177 पद के लिए 25618 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  3. जियोग्राफी विषय की परीक्षा 18 मई को होगी. इसमें 150 पदों के लिए 23917 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  4. फिजिक्स विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 60 पद के लिए 7395 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  5. संस्कृत विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 76 पद के लिए 7352 पद हैं.
  6. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 19 मई को होगी. 45 पदों के लिए 1879 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  7. अकाउंट्स एंड बिजनेस स्टेटिक्स की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 3 पदों के लिए 6665 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
  8. बॉटनी विषय की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 6435 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  9. ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 35 पदों के लिए 1615 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  10. अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी. इसमें 153 पदों के लिए 7836 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  11. जूलॉजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी. इसमें 64 पदों के लिए 5675 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  12. केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 81 पदों के लिए 9374 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  13. राजस्थानी विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 6 पदों के लिए 789 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  14. उर्दू विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 24 पदों के लिए 1468 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  15. म्यूजिक (वोकल) विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 12 पदों के लिए 81 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  16. गणित विषय की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें 53 पदों के लिए 8209 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  17. इकोनॉमिक्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट की परीक्षा भी 23 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 4085 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  18. एंप्लॉयड आर्ट की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें 5 पदों के लिए 170 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  19. लाइब्रेरियन की परीक्षा 24 मई को होगी. इसमें 247 पदों के लिए 11827 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  20. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 28 मई को होगी. इसमें 29 पदों के लिए 5305 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  21. इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा 29 मई को होगी. इसमें 103 पदों के लिए 5311 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  22. साइकोलॉजी विषय की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें 10 विषय के लिए 901 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  23. आर्ट हिस्ट्री की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें दो पदों के लिए 2307 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  24. होम साइंस विषय की परीक्षा 2 जून को होगी. इसमें 39 पदों के लिए 2518 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  25. फिलॉसफी विषय के लिए 2 जून को परीक्षा होगी. इसमें 11 पदों के लिए 631 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.