अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक विद्यालय के 8 विषयों के लिए 52 पद तथा सूचना प्रौद्योगिकी की एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि प्राध्यापक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से 29 फरवरी, 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकते हैं. जबकि प्रोग्रामर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 1 मार्च, 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. भर्तियों की परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में जल्द सूचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एकबारिय पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण पत्रों से संबंधित सूचना एवं परीक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं और सूचना के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम एवं संशोधित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन और परीक्षा संबंधी सामान्य दिशा-निर्देश तथा संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लें.
पढ़ें: प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022: संगीत विषय के अभ्यार्थियों की विचारित सूची जारी
मार्ग निर्देशन के लिए यह करें संपर्क: उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन, सूचना और स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से या फिर दूरभाष नंबर 0145-2635212 एवं 2635200 पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही पत्र व्यवहार राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय पर भी किया जा सकता है.
पढ़ें: RPSC : प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के भूगोल विषय का परिणाम जारी
प्रतियोगी परीक्षाओं की परीक्षा की तिथि जारी: आरपीएससी की ओर से गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा की तिथि जारी की गई है. आयोग ने इस संबंध में विस्तृत सूचना वेबसाइट पर जारी की है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी (कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 3 और 4 अगस्त 2024 को किया जाना प्रस्तावित है. सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 25 अगस्त 2024 को किया जाना प्रस्तावित है. इसी तरह से सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 8 से 12 सितंबर और 14 से 15 सितंबर 2024 को किया जाना प्रस्तावित है. परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.