अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को पांच विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित तिथि जारी की गई है. परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 25 जून से 30 जुलाई तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कनिष्ठ रसायनज्ञ (भूजल विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 25 जून 2025, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2024 का आयोजन 26 जून 2025 और सहायक निदेशक (विज्ञान और प्रौद्योगिकी की विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 27 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.
इसी तरह उप कारापाल (कारागार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 13 जुलाई 2025 और उपाचार्य/अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जुलाई 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. मेहता ने बताया कि परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की ओर से जल्द ही जारी किया जाएगा.
पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर स्क्रीनिंग टेस्ट 2021, कुल 14 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी - RPSC
14 जुलाई से मई 2025 तक होंगी यह परीक्षाएं : आरपीएससी की परीक्षाओं का दौरा जारी है. 14 जुलाई को विधि रचनाकार परीक्षा 2024 का आयोजन होगा. इसमें 9 पदों के लिए 13 हजार 64 अभ्यार्थी है. इसी प्रकार आगामी 20 से 21 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. इसमें 972 पदों के लिए 19 हजार 349 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि 3 और 4 अगस्त 2024 को आर्काइव डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2024 का आयोजन होगा. इसमें 8 पदों के लिए 7 हजार 175 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. अस्सिटेंट स्टेटिकल ऑफिसर (कृषि विभाग) 2024 का आयोजन 25 अगस्त को होगा. इसमें 10 पदों के लिए 13 हजार 480 पंजीकृत हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 8 से 15 सितंबर तक होगा. इस परीक्षा में 41 हजार 162 अभ्यर्थी 200 पदों के लिए परीक्षा देंगे. प्रोग्रामर परीक्षा 2024 का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा. 216 पदों के लिए 65 हजार 538 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 17 से 21 नवंबर को होगा. इसमें 52 पदों के लिए 1 लाख 21 हजार 474 अभ्यर्थी पंजीकृत है. वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 28 से 31 दिसंबर को होगा. 347 पदों के लिए 5 लाख 61 हज़ार 472 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 2024 : इस परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 को होगा. इसमें 300 पदों के लिए 91 हजार 830 अभ्यर्थी पंजीकृत है, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) परीक्षा 2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 को होगा. इसमें 6 पदों के लिए 33 हजार 720 अभ्यर्थी पंजीकृत है. एग्रीकल्चर ऑफिसर परीक्षा 2024 का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को होगा. इसमें 25 पदों के लिए 10 हजार 393 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसी प्रकार पीटीआई और लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 4 से 6 मई 2025 को होगा. इसमें 40 पदों के लिए 12 हजार 173 अभ्यर्थी पंजीकृत है.