जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में धन के अवैध लेनदेन को लेकर ईडी ने अब अनीता मीणा उर्फ अनीता कुमारी को गिरफ्तार किया है. वो पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार आरोपी अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा की करीबी दोस्त है. जिस पर शेरसिंह मीणा से भारी मात्रा में नकदी प्राप्त करने और उससे एक अचल संपत्ति खरीदने का आरोप है.
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अनीता मीणा उर्फ अनीता कुमारी को गिरफ्तार कर पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने अनीता मीणा को दो दिन के लिए ईडी की रिमांड पर सौंपा है.
ED, Jaipur has arrested Mrs. Anita Kumari alias Anita Meena under the provisions of PMLA, 2002 on 24.7.2024 in the matter of Paper Leak Case of Sr Teacher 2nd Grade Competitive Exam., 2022 in Rajasthan. The accused was produced before the Hon’ble Special Court (PMLA), Jaipur
— ED (@dir_ed) July 25, 2024
इसे भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती पेपर लीक केस : ED की पूरक अभियोजन शिकायत पर कोर्ट ने लिया संज्ञान - RPSC Paper Leak Case
शिक्षक भर्ती पेपर लीक में नौवीं गिरफ्तारी : शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत अनीता मीणा के रूप में ईडी ने यह नौवीं गिरफ्तारी की है. इससे पहले पेपर लीक के मुख्य आरोपी बाबूलाल कटारा (पूर्व सदस्य आरपीएससी), भूपेंद्र सारण, अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा, सुरेश कुमार साव, पीराराम, विजय डामोर, पुखराज और अरुण शर्मा को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है. अब अनीता मीणा से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
अनिल की काली कमाई को ठिकाने लगाने का आरोप : शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी पहले अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को गिरफ्तार कर चुकी थी. एसओजी की जांच में सामने आया था कि अनीता मीणा अनिल की करीबी है. वह अनिल मीणा की पेपर लीक से हासिल काली कमाई को इन्वेस्ट करने का काम करती थी. अब ईडी का आरोप है कि उसने बड़ी मात्रा में अनिल मीणा से रुपए प्राप्त किए. जिससे अचल संपत्ति भी खरीदी है. अब ईडी ऐसी संपत्ति की भी जानकारी जुटा रही है.
इसे भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती पेपर लीक : सुरेश ढाका के जीजा और बाबूलाल कटारा के भांजे सहित 5 के खिलाफ ईडी ने पेश की चार्जशीट
चलती बस में पेपर सॉल्व, आरपीएससी तक जांच : दरअसल, उदयपुर जिले में पुलिस ने शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले चलती बस में पेपर सॉल्व करते 47 अभ्यर्थियों को पकड़ा था. बाद में इस मामले की जांच आरपीएससी तक पहुंची तो सामने आया कि आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा ने अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को परीक्षा का पेपर दिया था. इस मामले में बाबूलाल कटारा के भांजे विजय सहित अन्य आरोपियों की भी भूमिका सामने आई थी.
दो बार तलाशी अभियान, दो चार्जशीट पेश : शिक्षक भर्ती पेपर लीक में बड़े पैमाने पर धन के अवैध लेनदेन को लेकर ईडी ने धनशोधन निवारण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद ईडी ने आरोपियों के ठिकानों पर पिछले साल जून और अक्टूबर में दो बार तलाशी अभियान चलाया था. इस मामले में ईडी दो बार चार्जशीट भी पेश कर चुकी है. अब ईडी अनीता मीणा से पूछताछ में जुटी है.