अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा (कॉलेज) विभाग में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) के 20 पद तथा पुस्तकालय अध्यक्ष के 20 पदों पर बुधवार को भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से 10 अप्रैल, 2024 तक किए जा सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में जल्द ही सूचित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों, विस्तृत विज्ञापन और संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें. वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश विज्ञापन का ही भाग माना जाएगा.
पढ़ें: सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 का कार्यक्रम जारी
आवेदन से पहले दिशा-निर्देशों का आवश्यक रूप से करें अवलोकन: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इंद्राज और डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे.
पढ़ें: भरतपुर में 66 केंद्रों पर आयोजित होगी पुस्तकालयाध्यक्ष, PTI और सहायक आचार्य परीक्षा
जिन अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में ओटीआर किया जा चुका है, ऐसे अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल से लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर अपने ओटीआर नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से मिलेगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक नहीं मिलता है तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है. आवेदन पत्र के प्रीव्यू को आवेदन सबमिट नहीं माना जाएगा.
पढ़ें: शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती-2018 याचिका के अधीन रखने के निर्देश
दिक्कत आने पर यहां देखकर करें संपर्क: आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसी तरह की कोई समस्या हो, तो रिक्रूटमेंट पोर्टल पर दिए गए हेल्प डेस्क नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने के लिए पत्र हैं. इस श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन करें. गलत सूचना देने और तथ्य छुपाने पर आयोग अभ्यर्थी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा.
कृषि अधिकारी के लिए कल से कर सकेंगे आवेदन: कृषि अधिकारी के पदों के लिए 7 मार्च से 5 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे. इसी प्रकार जनसंपर्क अधिकारी के 6 पदों के लिए 5 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इन भर्तियों की परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में जल्द ही सूचित कर दिया जाएगा.