ETV Bharat / state

बरसाना में आज खेली जाएगी लड्डू मार होली, जानिए किन रूटों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित - holi in barsana

बरसाना में आज लड्डू मार होली खेली जाएगी. इसके लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ु
े्ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 11:54 AM IST

मथुराः ब्रज मे होली महोत्सव की धूम मची हुई है. राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में आज लड्डू मार होली शाम को खेली जाएगी. होली खेलने के लिए दूर तरह से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. होली महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. बरसाना क्षेत्र को छह जोन पंद्रह सेक्टर में विभाजित किया गया है. प्रदेश के 20 जनपद से बाहरी संख्या में पुलिस फोर्स आ चुका है.

राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में होली महोत्सव को लेकर आज शाम को लड्डू मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां बरसाना पहुंच रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने भी होली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पूरे परिसर क्षेत्र में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं तो वहीं ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. होली महोत्सव करने के लिए प्रदेश के 20 जनपद से भारी संख्या में पुलिस फोर्स बरसाना पहुंच चुका है. इनमें छह एसपी, पंद्रह सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 300 एसआई, 1200 हेड कांस्टेबल, 500 होमगार्ड, 36 महिला एसआई, 150 महिला कांस्टेबल, चार ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 50 ट्रैफिक एसआई, 150 ट्रैफिक कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी चार फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ी, छह घुड़सवार दस्ता शामिल हैं.


इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित

  • छाता बरसाना रोड बरसाना चौराहा छाता से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल भारी वाहनो को बरसाना चौराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.
  • नन्दगांव बरसाना तिराहा नन्दगांव कोसी से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल भारी वाहनो को बरसाना तिराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.
  • गोवर्धन बरसाना रोड नीम गांव तिराहा कस्वा गोवर्धन से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल / भारी वाहनों को नीम गांव तिराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है. राणा की प्याऊ से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
  • गोवर्धन रोड नाला से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे. राधा विहारी इण्टर कॉलेज के सहारे नाला बैरियर से बरसाना की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे. कामा रोड से बरसाना की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रिया कुण्ड पुल के पास सुदामा चौक से पीली कोठी की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.

    ये रूट किए गए डायवर्ट
  • कोसी से बरसाना होते हुए गोवर्धन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन कोसी से छाता होते हुए गोवर्धन की जा सकेंगे.
  • गोवर्धन से बरसाना होते हुए कोसी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन गोवर्धन नीमगांव तिराहा से छाता होते हुए कोसी की ओर जा सकेंगे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 17 से 19 मार्च तक बरसाना की लड्डू मार होली, बरसाना की लठमार और नंद गांव की लठमार होली होगी. इसके लिए सभी सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं. फोर्स तैनात कर दी गई है.



ये भी पढ़ेंःयूपी में आचार संहिता लागू; लोकसभा के साथ 4 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव; जानिए आपके शहर में कब मतदान

ये भी पढ़ेंः पति पत्नी की जानी दुश्मनी: एक ने लिखाया मुकदमा तो दूसरे ने सरकारी नौकरी से कराया सस्पेंड

मथुराः ब्रज मे होली महोत्सव की धूम मची हुई है. राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में आज लड्डू मार होली शाम को खेली जाएगी. होली खेलने के लिए दूर तरह से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. होली महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. बरसाना क्षेत्र को छह जोन पंद्रह सेक्टर में विभाजित किया गया है. प्रदेश के 20 जनपद से बाहरी संख्या में पुलिस फोर्स आ चुका है.

राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में होली महोत्सव को लेकर आज शाम को लड्डू मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां बरसाना पहुंच रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने भी होली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पूरे परिसर क्षेत्र में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं तो वहीं ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. होली महोत्सव करने के लिए प्रदेश के 20 जनपद से भारी संख्या में पुलिस फोर्स बरसाना पहुंच चुका है. इनमें छह एसपी, पंद्रह सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 300 एसआई, 1200 हेड कांस्टेबल, 500 होमगार्ड, 36 महिला एसआई, 150 महिला कांस्टेबल, चार ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 50 ट्रैफिक एसआई, 150 ट्रैफिक कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी चार फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ी, छह घुड़सवार दस्ता शामिल हैं.


इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित

  • छाता बरसाना रोड बरसाना चौराहा छाता से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल भारी वाहनो को बरसाना चौराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.
  • नन्दगांव बरसाना तिराहा नन्दगांव कोसी से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल भारी वाहनो को बरसाना तिराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.
  • गोवर्धन बरसाना रोड नीम गांव तिराहा कस्वा गोवर्धन से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल / भारी वाहनों को नीम गांव तिराहा से कस्वा बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है. राणा की प्याऊ से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
  • गोवर्धन रोड नाला से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे. राधा विहारी इण्टर कॉलेज के सहारे नाला बैरियर से बरसाना की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे. कामा रोड से बरसाना की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रिया कुण्ड पुल के पास सुदामा चौक से पीली कोठी की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.

    ये रूट किए गए डायवर्ट
  • कोसी से बरसाना होते हुए गोवर्धन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन कोसी से छाता होते हुए गोवर्धन की जा सकेंगे.
  • गोवर्धन से बरसाना होते हुए कोसी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन गोवर्धन नीमगांव तिराहा से छाता होते हुए कोसी की ओर जा सकेंगे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 17 से 19 मार्च तक बरसाना की लड्डू मार होली, बरसाना की लठमार और नंद गांव की लठमार होली होगी. इसके लिए सभी सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं. फोर्स तैनात कर दी गई है.



ये भी पढ़ेंःयूपी में आचार संहिता लागू; लोकसभा के साथ 4 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव; जानिए आपके शहर में कब मतदान

ये भी पढ़ेंः पति पत्नी की जानी दुश्मनी: एक ने लिखाया मुकदमा तो दूसरे ने सरकारी नौकरी से कराया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.