ETV Bharat / state

बड़वानी: जाम से बचना है तो इन रास्तों से करें परहेज, 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक रूट डायवर्जन - DIWALI TRAFFIC DIVERSION BARWANI

दीपावली पर बाजारों में खरीददारी के मद्देनजर शहर में ये रहेगा ट्रैफिक प्लान. शहरी क्षेत्र में 24 घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री.

Traffic diversion in Barwani from October 29 to November 3
बड़वानी में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 3:41 PM IST

बड़वानी: अगले कुछ दिनों तक शहर में चार पहिया वाहन लेकर निकलना परेशानी भरा हो सकता है. दरअसल, आज 29 अक्टूबर से दीवाली के चलते ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी जो 3 नवंबर तक प्रभावी होगी. ऐसे में बेहतर होगा कि अपने चार पहिया वाहन का कम से कम प्रयोग करें. अगर जाना भी है तो दुपहिया वाहन की मदद लें.

दीवाली के मौके पर शहर के प्रमुख बाजार सजाए जाते हैं. बाजारों में अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगानी पड़ती है. भारी व कॉमर्शियल वाहनों को ऐसे रूटों से हटा दिया जाता है. इस बार की व्यवस्था और चाक-चौबंद रहेगी, जिसमें कुछ नए रूटों को शामिल किया गया है. आज धनतेरस 29 तारीख से यह रूट डायवर्जन सुबह सात बजे से लागू कर दिया गया है, जो 3 नवंबर की रात तक प्रभावी होगा. इन छह दिन सुबह सात बजे से रात्रि तक चिह्नित रूटों पर वाहन नहीं चलेंगे. शहरी क्षेत्र में 24 घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

बड़वानी में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत आज से, विदेशों से आ रहे लोग.. जानें भोपाल ट्रफिक व्यवस्था

Amit Shah In Indore: शाह के दौरे के मद्देनजर इंदौर में ड्रोन उड़ाने पर रोक, आम जनता को देखते हुए ट्राफिक किया डायवर्ट

बड़े वाहनों की नो एंट्री पांच पॉइंट पर तैनात रहेंगे जवान..

आज से दीपावली के पर्व की शुरुआत हो गई है. ऐसे में शहर के मुख्य रणजीत चौक व झंडा चौक पर छोटी दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इन चौराहों पर जाने वाले सभी मार्गों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है. जिससे इन चौराहों पर बड़े वाहनों का आवागमन ना हो सके और लोगों को खरीदारी करने के दौरान जाम में ना फंसना पड़े. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करीब पांच से अधिक स्थानों पर पॉइंट बनाकर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

टू व्हीलर वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने के निर्देश..

यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल ने बताया कि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर जवानों को तैनात किया गया है. बड़े वाहनों का त्यौहारों तक इन मार्गों पर आगमन बंद किया गया है. इसके लिए शहर का कचहरी रोड, जैन मंदिर मार्ग, एमजी रोड सहित अन्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं. वही लोगों को भी टू व्हीलर वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं.

धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि का होगा पूजन-अर्चन..

मंगलवार को धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि का पूजन अर्चन होगा. इसके अतिरिक्त शुभ मुहूर्त में लोग वाहन, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ आभूषण की खरीदी करेंगे. कई लोगों ने कुछ दिनों पूर्व ही बुकिंग कर दी है.

बड़वानी एसडीओपी दिनेश चौहान ने बताया कि आम जनता की सहूलियत व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. इसे सख्ती से लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस को भी लगाया गया है.

रूट डायवर्जन की मुख्य बातें..

झंडा चौक से रणजीत चौक और यहाँ से मेन बाजार तक फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित रहेगा। कचहरी रोड़ से भी फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित किया गया है। एमजी रोड़ से डाया भाई के मकान तक फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ ओनली टू व्हीलर वाहन ही यहाँ आएंगे वो भी शहरवासी व्यवस्थित तरीके से पार्किंग में खड़े करके अपनी खरीदारी करेंगे। यातायात पुलिस ने पांच पॉइंट बनाए है। जिसमें झंडा चौक, रणजीत चौक, कचहरी रोड़, एमजी रोड़,पाला बाजार, मुख्य पॉइंट है। जहां हर पॉइंट पर पांच-पांच जवान तैनात किए गए हैं.

बड़वानी: अगले कुछ दिनों तक शहर में चार पहिया वाहन लेकर निकलना परेशानी भरा हो सकता है. दरअसल, आज 29 अक्टूबर से दीवाली के चलते ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी जो 3 नवंबर तक प्रभावी होगी. ऐसे में बेहतर होगा कि अपने चार पहिया वाहन का कम से कम प्रयोग करें. अगर जाना भी है तो दुपहिया वाहन की मदद लें.

दीवाली के मौके पर शहर के प्रमुख बाजार सजाए जाते हैं. बाजारों में अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगानी पड़ती है. भारी व कॉमर्शियल वाहनों को ऐसे रूटों से हटा दिया जाता है. इस बार की व्यवस्था और चाक-चौबंद रहेगी, जिसमें कुछ नए रूटों को शामिल किया गया है. आज धनतेरस 29 तारीख से यह रूट डायवर्जन सुबह सात बजे से लागू कर दिया गया है, जो 3 नवंबर की रात तक प्रभावी होगा. इन छह दिन सुबह सात बजे से रात्रि तक चिह्नित रूटों पर वाहन नहीं चलेंगे. शहरी क्षेत्र में 24 घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

बड़वानी में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत आज से, विदेशों से आ रहे लोग.. जानें भोपाल ट्रफिक व्यवस्था

Amit Shah In Indore: शाह के दौरे के मद्देनजर इंदौर में ड्रोन उड़ाने पर रोक, आम जनता को देखते हुए ट्राफिक किया डायवर्ट

बड़े वाहनों की नो एंट्री पांच पॉइंट पर तैनात रहेंगे जवान..

आज से दीपावली के पर्व की शुरुआत हो गई है. ऐसे में शहर के मुख्य रणजीत चौक व झंडा चौक पर छोटी दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इन चौराहों पर जाने वाले सभी मार्गों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है. जिससे इन चौराहों पर बड़े वाहनों का आवागमन ना हो सके और लोगों को खरीदारी करने के दौरान जाम में ना फंसना पड़े. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करीब पांच से अधिक स्थानों पर पॉइंट बनाकर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

टू व्हीलर वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने के निर्देश..

यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल ने बताया कि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर जवानों को तैनात किया गया है. बड़े वाहनों का त्यौहारों तक इन मार्गों पर आगमन बंद किया गया है. इसके लिए शहर का कचहरी रोड, जैन मंदिर मार्ग, एमजी रोड सहित अन्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं. वही लोगों को भी टू व्हीलर वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं.

धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि का होगा पूजन-अर्चन..

मंगलवार को धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि का पूजन अर्चन होगा. इसके अतिरिक्त शुभ मुहूर्त में लोग वाहन, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ आभूषण की खरीदी करेंगे. कई लोगों ने कुछ दिनों पूर्व ही बुकिंग कर दी है.

बड़वानी एसडीओपी दिनेश चौहान ने बताया कि आम जनता की सहूलियत व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. इसे सख्ती से लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस को भी लगाया गया है.

रूट डायवर्जन की मुख्य बातें..

झंडा चौक से रणजीत चौक और यहाँ से मेन बाजार तक फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित रहेगा। कचहरी रोड़ से भी फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित किया गया है। एमजी रोड़ से डाया भाई के मकान तक फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ ओनली टू व्हीलर वाहन ही यहाँ आएंगे वो भी शहरवासी व्यवस्थित तरीके से पार्किंग में खड़े करके अपनी खरीदारी करेंगे। यातायात पुलिस ने पांच पॉइंट बनाए है। जिसमें झंडा चौक, रणजीत चौक, कचहरी रोड़, एमजी रोड़,पाला बाजार, मुख्य पॉइंट है। जहां हर पॉइंट पर पांच-पांच जवान तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.