ETV Bharat / state

हरिद्वार जिले में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में स्मैक और चरस बरामद - POLICE ARRESTED FOUR SMUGGLERS

नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का बड़ा एक्शन, स्मैक-चरस के साथ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया.

POLICE ARRESTED FOUR SMUGGLERS
नशा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 4:30 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में पुलिस ने अवैध नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग मामलों में चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है, तो दूसरा मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र का है. आरोपियों के पास से पुलिस को स्मैक और चरस बरामद हुई है.

पहला मामला: पुलिस के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस ने सिकरोड़ा से बहबलपुर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक को रोक लिया. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम इकराम उर्फ लालू निवासी ग्राम तिलपुरा बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, जो फिलहाल सिकरोड़ा भगवानपुर में रहता है. पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ.

दूसरा मामला: इसके अलावा बुग्गावाला थाना पुलिस ने भी बाइक पर सवार तीन युवकों को शक के आधार पर रोका था. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और पता साकिब पुत्र शकील अहमद, कुर्बान पुत्र जमील अहमद निवासी बुग्गावाला और अहसान पुत्र फुरकान निवासी सढोली कलीम थाना बेहट उत्तर प्रदेश सहारनपुर बताया.

जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो तीनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में 745 ग्राम चरस बरामद हुई. इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का बताया कि पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है, जिसमें भगवानपुर और बुग्गावाला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ें--

रुड़की: हरिद्वार जिले में पुलिस ने अवैध नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग मामलों में चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है, तो दूसरा मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र का है. आरोपियों के पास से पुलिस को स्मैक और चरस बरामद हुई है.

पहला मामला: पुलिस के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस ने सिकरोड़ा से बहबलपुर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक को रोक लिया. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम इकराम उर्फ लालू निवासी ग्राम तिलपुरा बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, जो फिलहाल सिकरोड़ा भगवानपुर में रहता है. पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ.

दूसरा मामला: इसके अलावा बुग्गावाला थाना पुलिस ने भी बाइक पर सवार तीन युवकों को शक के आधार पर रोका था. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और पता साकिब पुत्र शकील अहमद, कुर्बान पुत्र जमील अहमद निवासी बुग्गावाला और अहसान पुत्र फुरकान निवासी सढोली कलीम थाना बेहट उत्तर प्रदेश सहारनपुर बताया.

जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो तीनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में 745 ग्राम चरस बरामद हुई. इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का बताया कि पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है, जिसमें भगवानपुर और बुग्गावाला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ें--

Last Updated : Oct 23, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.