रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में स्वच्छता को लेकर नगर निगम अब गंभीर होता नजर आ रहा है. दरअसल नगर निगम ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने जा रहा है, जो लोग चोरी छुपे कूड़ा डाल रहे हैं. कूड़ा डालने वाले लोगों की शिनाख्त के लिए शहर में 25 से 30 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. बता दें कि रुड़की को स्वच्छता के लिए गार्बेज फ्री सिटी बनाया जाना है, जिसको लेकर शहर में लगे कूड़ेदान भी हटाए जाएंगे, ताकि लोग कूड़े को डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाड़ी में ही डाल सके.
30 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: बता दें कि नगर निगम रुड़की में 25 से 30 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे लगने से चोरी छुपे कूड़ा डाल रहे हैं, लोगों पर अंकुश लगाया जा सकेगा. साथ ही जिस जगह पर कूड़ा डाला जाता है, उस जगह पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा. वहीं, अगर कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा डालता हुआ कैमरे में कैद होता है, तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि शहर को स्वच्छ और साफ रखा जा सके.
ऋषिकेश में चलाया गया था सफाई अभियान: वहीं, इससे पहले ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट समेत तमाम गंगा तटों पर सफाई अभियान चलाया गया था. इस 3 क्विंटल से ज्यादा कचरा जमा किया गया था. जिसे डंपिंग ग्राउंड भेजा गया था. वहीं, हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर बीजेपी विधायक मदन कौशिक झाड़ू थामे नजर आए.
ये भी पढ़ें-