अजमेर: दीपावली के एक दिन पहले रूप चौदस पर सजने संवारने का दिन होता है. घरों में महिलाएं उबटन लगाती हैं. वहीं ज्यादातर महिलाएं अपना रूप निखारने के लिए ब्यूटी पार्लर भी जाती हैं. सजने-संवारने में महिलाए ही नहीं बल्कि पुरुष भी पीछे नहीं है. तीर्थ नगरी पुष्कर में भी बुधवार को रूप चौदस पर सुबह महिलाओं का सज संवरने का दौर जारी रहा. ब्यूटी पार्लरों पर सुबह से व्यस्तता देखी गई. रूप चौदस पर श्रृंगार करने में पुष्कर आने वाली महिला पर्यटक भी पीछे नहीं रही. भारतीय महिलाओं को देखकर पुष्कर में विदेशी महिलाओं ने भी रूप चौदस पर दुल्हन बनकर अपना श्रृंगार करवाया.
घरों में पारंपरिक तरीके से उबटन लगाकर महिलाओं ने अपना रूप निखारा. वहीं कई महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर पर जाकर फेशियल, मैनीक्योर, पेडीक्योर, आई लाइनर और हेयर सेटिंग आदि करवाए. बाजारों में भी सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर जमकर बिक्री होते हुए देखी गई. इसी तरह सैलून पर भी लोग फेशियल और हेयरकट, ट्रिमर आदि करवाते हुए नजर आए. इसके साथ ही सौंदर्य प्रसाधन, ब्यूटी पार्लर और सैलून में एक ही दिन में जबरदस्त कारोबार हुआ है.
विदेशी बालाओं को भारतीय दुल्हन बनने का क्रेज: पुष्कर आने वाली विदेशी महिलाओं को यहां की लोक संस्कृति काफी लुभाती है. खासकर ग्रामीण परिवेश की महिलाओं की ज्वेलरी और उनका पहनावा उन्हें काफी पसंद आता है. साथ ही विदेशी बालाएं सबसे ज्यादा भारतीय दुल्हन की वेशभूषा, ज्वेलरी और मेकअप से आकर्षित होती हैं. रूप चौदस के दिन पुष्कर में ब्यूटी पार्लर पर विदेशी पर्यटकों ने भी अपना रूप निखारा. इनमें से कुछ विदेशी बालाओं ने दुल्हन का मेकअप करवाया.
पढ़ें: Rajasthan: नहीं होगी अकाल मृत्यु, नरक चतुर्दशी को जलाए यम का दिया, परिवार में आएगी समृद्धि
विदेशी महिला पर्यटक ने बताया कि भारतीय संस्कृति पर उन्हें गर्व है. यहां की सतरंगी संस्कृति हमेशा से लुभाती रही है. दीपावली फेस्टिवल पर श्रृंगार करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. बिल्कुल राजकुमारी होने का एहसास हो रहा है. मैं बहुत खुश हूं. डेनमार्क से आई स्टेला ने बताया कि 10 वर्ष के बाद वह भारत आई हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग और संस्कृति उन्हें काफी पसंद आती है. भारतीय महिलाओं को श्रृंगार करते हुए देख सजने संवारने की इच्छा हुई. मुझे खुशी है कि मैं भी दीपावली की खुशियों में शामिल होंगी और पुष्कर में दीपावली महोत्सव को देखूंगी.
पढ़ें: Rajasthan: रूप चौदस, नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली आज, यमदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
ब्यूटी पार्लर संचालक प्रतीक्षा शर्मा ने बताया कि ब्यूटी पार्लर पर सुबह से ही सजने और संवरने के लिए महिलाओं का आना-जाना लगा हुआ है. इससे देखकर विदेशी बाला भी प्रभावित हुई हैं. कई विदेशी महिलाओं ने श्रृंगार करवाया है. वहीं कुछ ने दुल्हन का मेकअप करवाने की इच्छा जाहिर की. विदेशी बाला के एचडी मेकअप किया गया है. इसमें करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. उन्होंने बताया कि रूप चौदस के अलावा भी विदेशी महिला पर्यटक श्रृंगार के लिए आती हैं. उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में भी बताया जाता है.