ETV Bharat / state

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मकान की छत गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, मां की हालत गंभीर - House Collapsed in Delhi

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के दल्लूपुरा गांव में मकान की छत गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि, बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की हालत गंभीर है.

delhi news
छत गिरने से 2 साल के मासूम की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 10:17 PM IST

छत गिरने से 2 साल के मासूम की मौत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के दल्लूपुरा गांव में मकान की छत गिरने से कमरे में मौजूद दो साल के बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे में बच्चों की मां और भाई भी घायल हो गया है. घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की हालत गंभीर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पीड़ित अक्षय ने बताया कि वह परिवार के साथ न्यू अशोक नगर के दल्लूपुरा गांव में किराए के मकान में पिछले 2 साल से रह रहे हैं. वह एक निजी कंपनी में सफाई कर्मचारी का काम करते हैं. मंगलवार को रोज की तरह काम पर गए थे. उन्हें किसी ने फोन कर बताया कि उनके घर की छत गिर गई है और उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए हैं. घर पहुंचे तो बच्चे और पत्नी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया जा चुका था. अस्पताल जाकर पता चला कि 2 साल के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि, पत्नी की हालत गंभीर है.

अक्षय ने बताया कि मकान की छत काफी जर्जर हो गई थी, उन्होंने मकान मालिक से शिकायत की तो मकान मालिक ने रिपेयर कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद हादसा हो गया. इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में निर्माणाधीन मकान गिरने से 3 बच्चों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पूर्व निगम पार्षद के छह मंजिला मकान की दीवार गिरी, एक महिला और बच्चा घायल

छत गिरने से 2 साल के मासूम की मौत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के दल्लूपुरा गांव में मकान की छत गिरने से कमरे में मौजूद दो साल के बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे में बच्चों की मां और भाई भी घायल हो गया है. घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की हालत गंभीर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पीड़ित अक्षय ने बताया कि वह परिवार के साथ न्यू अशोक नगर के दल्लूपुरा गांव में किराए के मकान में पिछले 2 साल से रह रहे हैं. वह एक निजी कंपनी में सफाई कर्मचारी का काम करते हैं. मंगलवार को रोज की तरह काम पर गए थे. उन्हें किसी ने फोन कर बताया कि उनके घर की छत गिर गई है और उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए हैं. घर पहुंचे तो बच्चे और पत्नी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया जा चुका था. अस्पताल जाकर पता चला कि 2 साल के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि, पत्नी की हालत गंभीर है.

अक्षय ने बताया कि मकान की छत काफी जर्जर हो गई थी, उन्होंने मकान मालिक से शिकायत की तो मकान मालिक ने रिपेयर कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद हादसा हो गया. इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में निर्माणाधीन मकान गिरने से 3 बच्चों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पूर्व निगम पार्षद के छह मंजिला मकान की दीवार गिरी, एक महिला और बच्चा घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.