नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में एक पुराने मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिससे सात लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. घंटेभर की कड़ी मेहनत के बाद सभी घायलों को मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस भी पहुंची. गांव जलालाबाद निवासी ज्ञानेंदर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं और खेती करके लालन पालन करते हैं.
डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि जलालाबाद गांव में ज्ञानेंद्र के 50 साल पुराने मकान की छत गिरने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचने पर जानकारी मिली कि सुबह बारिश के कारण लकड़ी के बीम टूट गए, जिससे छत गिर गई. इस दौरान मकान में सात लोग सो रहे थे जो घायल हो गए. घायलों में बीना (45), सविता (52), खुशी (19), गुनगुन (13),वीर (12), ज्ञानेंद्र (40 ) और गिरिराज शामिल है. सभी जलालाबाद गांव के निवासी हैं. इस दौरान मौके पर सैकड़ो ग्रामीण पहुंच कर रेस्क्यू का काम शुरु कर दिया था.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची. स्थानीय प्रशासन और बचाव टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद मलवे से दबे लोगों को बाहर निकाल कर मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि अभी मलबे को साफ करने का काम जारी है. बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में बारिश औरआंधी के कारण एक यूनीपोल गिर गया था. जिसमें मुकेश नाम के शख्स मौत हो गई थी. मुकेश गाजियाबाद के पक्का तालाब इलाके में रहता था.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में बारिश और तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से युवक की मौत
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: आंधी-बारिश से हुए हादसों से लोगों में मची अफरा-तफरी