हाथरस : प्रदेश में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों में लोगों की जोखिम में पड़ रही है. ताजा मामला हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव तिपरस के प्राथमिक विद्यालय में सामने आया. शुक्रवार को विद्यालय के कमरे में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में छत का मलबा गिरने की चपेट में आने से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घायल हो गई. इससके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, वहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव तिपरस के प्राइमरी स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है. इस प्राइमरी विद्यालय में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में गढ़ी जैनी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशीबाला बच्चों को पढ़ा रही थीं. शुक्रवार को जर्जर छत का मलबा शशीबाला के ऊपर गिर गया. मलबे की चपेट में आने से उसके सिर में चोट लग गई और उसके खून बहने लगा.
थोड़ी ही देर बाद वह बेहोश हो गई. वहीं कमरे में मौजूद बच्चे बाल-बाल बच गए. मलबा गिरने पर बच्चे कमरे से दौड़कर बाहर निकल गए. जानकारी मिलने पर घायल महिला के परिवार के लोग भी स्कूल पहुंच गए. कुछ देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायल शशिबाला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि जिस कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा था, उसकी छत जर्जर है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बताया कि तिपरस के प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे की छत का मलबा गिरने का मामला अभी उनके संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बंपर भर्ती; 23,773 पदों के लिए जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता? - Anganwadi Recruitment 2024
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा गर्म भोजन, सीएम योगी ने किया वर्चुअल शिलान्यास