रोहतासः बिहार के रोहतास में अगलगी की घटना सामने आई है. जिले के डेहरी में बाबूगंज स्थित रालोजद प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी के घर में शनिवार को आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में किसी तरह स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आगः घटना के संबंध में बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी है. जब आग लगी तब उस वक्त घर की महिलाएं छत पर धूप में बैठे हुए थी. अचानक घर में से धुंआ निकलता देख घर वालों सहित मुहल्ला के लोगो में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि घर में रखे मोबाइल चार्जर गर्म होकर बलास्ट कर गया. जिसकी चिंगारी से पलंग पर रखे गदा में आग लग गई.
10 लाख रुपए का नुकसानः आग लगते ही धुंआ चारो तरफ पूरा फैल गया. घर वालों के मुताबिक 10 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया. आसपास के लोगों ने पहले अपने से आग को बुझाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मी व नगर थाना पैंथर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मीयो ने आग पर किसी तरह काबू पाया. रालोजद नेता की मां का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि नेता घर से बाहर हैं.
"परिवार के लोग छत पर धूप में बैठे थे तभी धुंआ निकलने लगा. लगा कि गली में चूल्हा जला रहा है, जिस कारण धुंआ निकल रहा है. घर के अंदर जाकर देखा तो आग लगी हुई थी. तब जाकर पहले तो खुद से सभी लोग आग बुझाने की कोशिश की फिर दमकल को सूचना दी गई." -शंभू राम, पूर्व मुख्य पार्षद, डेहरी
यह भी पढ़ेंः Fire In Rohtas: चश्मा, बेल्ट और जूते चप्पल की दर्जनों दुकान में लगी आग, बोलें दुकानदार- 'तबाह हो गए हम'