रोहतास: बिहार के रोहतास में इन दिनों एमडीएम बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. शुक्रवार को करगहर प्रखंड स्थित मध्य लाल विद्यालय जलालपुर में मिड डे मिल से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लोगों का आरोप है कि मध्याह्न भोजन परोसने के दौरान एक पोटली में जहरीला पदार्थ मिला था. इस पोटली में सल्फास जहर होने का दावा किया जा रहा है.
बच्चों के भोजन में मिला जहर की पोटली: दरअसल, शुक्रवार जब बच्चों को भोजन में छोला सब्जी में परोसा जा रहा था तभी पोटली में बंधा हुआ कोई जहरीला पदार्थ पाया गया. जिससे दुर्गंध भी आ रही थी. जिस छोला को खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. वहीं एक बच्ची में फूड प्वाइजनिंग तो कई बच्चों में सिर दर्द एवं उल्टी की शिकायत आने लगी. इसके बाद इलाज के लिए करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.
"कुल सात बच्चों के बीमार होने की सूचना है. जिसमें एक बच्चे को फूड प्वाइजन हुई है. बाकी बच्चे में सिर दर्द एवं उल्टी की शिकायत मिल रही है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. शिक्षा विभाग की टीम पहुंची है एवं भोजन में बरामद एक पोटली की जांच के लिए भेजा गया है. उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा."- रविंद्र कुमार (कार्यक्रम पदाधिकारी) एमडीएम, सासाराम
मिड डे मिल से सात बच्चे बीमार: इधर, घटना की सूचना के बाद शिक्षा विभाग के मध्यान भोजन प्रभारी रविंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना है. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर बीमार बच्चों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कुल सात बच्चों के बीमार होने की सूचना है. जिसमें एक बच्चे को फूड प्वाइजन हुई है. बाकी बच्चे में सिर दर्द एवं उल्टी की शिकायत मिल रही है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
"फिलहाल अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि भोजन में सल्फास जैसे जहरीला पदार्थ की पोटली मिली है, क्योंकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. आशंका व्यक्त की जा रही है कि चावल तथा गेहूं को कीटाणुओं से दूर रखने के लिए किसान अनाज में सल्फास की पोटली रखते हैं. लेकिन फिलहाल इस संबंध में पुष्टि नहीं है." -राजेंद्र प्रसाद (HM) मध्य विद्यालय, जलालपुर
मिडडे मिल में मरा हुआ चूहा मिला था: बता दें कि कुछ दिन पहले इसी प्रखंड में मध्याह्न भोजन में मरा हुआ चूहा भी मिला था।. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ था. जिसकी अभी जांच चल ही रही थी कि जलालपुर के इस विद्यालय में हरे रंग की पोटली में सल्फास जहर की होने की आशंका से विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.