रोहतासः बिहार के रोहतास जिले की कैमूर पहाड़ियों की खूबसूरती बारिश में और बढ़ जाती है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. हालांकि कई बार पहाड़ी नदियों में अचानक उफान भी आता है जिससे पर्यटकों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है. मांझर कुंड में भी इन दिनों पानी का बहाव काफी बढ़ गया है.ऐसे में वन विभाग ने वहां जाने वाले पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है. लेकिन बहुत से लापरवाह लोग पानी की तेज धार में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
लापरवाही पड़ी भारीः ऐसी ही लापरवाही भरी तस्वीर सामने आई जब मना करने के बावजूद कई लोग मांझर कुंड में नहाने चले गये. इसी दौरान कुंड में अचानक उफान आ गया जिसके कारण लोग उसमें फंस गये. गनीमत ये रही कि समय रहते वे लोग पानी से निकलकर ऊंचे पत्थरों पर आ गये और राहत की सांस ली.
'मांझर कुंड के झरने को देखने आए हैं. पहले पानी कम था लेकिन अचानक पानी का बहाव बहुत तेज हो गया. किसी तरह जान बचाकर हम लोग ऊपर बड़े से पत्थर पर बैठे हुए हैं. खतरे की कोई बात नहीं है."-दीना चौधरी, पर्यटक
मूसलाधार बारिश से पानी का बहाव तेजः बता दें कि पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश होने के कारण जलप्रपात में पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है.माझर कुंड में भी अचानक तेज वाटरफॉल से उफान आ गया है, फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं और लापरवाही बरत रहे हैं.
कई बार हो चुके हैं हादसेः कई बार इस लापरवाही के कारण हादसे भी हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि मूसलाधार बारिश के कारण मांझर कुंड का ये जलप्रपात भयावह रूप ले चुका है और इसमें नहाना काफी खतरनाक है. फिर भी वाटरफॉल के जानलेवा पानी के बहाव के बीच लोग मौज मस्ती कर रहे हैं.