रोहतासः होली का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रंग-गुलाल से सने गाल के साथ फगुआ के गीतों पर धमाल तन-मन में उमंग भर रहा है. डेहरी के धन टोलियां में भी महिलाओं ने होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया. इस होली मिलन समारोह में उम्र का बंधन टूट गया और हर उम्र की महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया.
होली गीतों पर जमकर थिरकीं महिलाएंः होली के रंगों के साथ गीतों का संगम त्योहार के उत्साह को दोगुना कर देते हैं. तभी तो कहा जाता है कि गीतों के धमाल के बिना होली का त्योहार अधूरा है. धन टोलियां में भी जब होली के गीत गूंजने लगे तो मन में खुशी, प्यार और उमंग हिलोरें मारने लगे और तन-मन नृत्य करने के लिए मचल उठा. फिर क्या था महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया. इस उत्साह में सब सराबोर नजर आए.
एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाइयां: होली मिलन समारोह में सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी. रंग-गुलाल और गीतों के धमाल से पूरा माहौल होलियाना नजर आया. इस समारोह में हर उम्र की महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जमकर धमाल मचाया.महिलाओं के इस होली मिलन समारोह के साथ ही इलाके में होली का उल्लास शुरू हो गया है.
प्यार-सद्भाव का संदेश देता है पर्वः होली एक ऐसा पर्व है जिसमें बड़े-छोटों का भेद मिट जाता है, सेवक-सरकार के बीच की दूरियां मिट जाती हैं, अपने-पराए का विकार खत्म हो जाता है. रह जाता है तो सिर्फ सद्भाव और प्यार. तभी तो इस पर्व पर गिले-शिकवे भूलकर दुश्मन भी गले मिल जाते हैं. तो रंगों के इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाइये ताकि इस पर्व का रंग कभी फीका न पड़े.