ETV Bharat / state

रोहतक से JJP उम्मीदवार दंडवत होकर पहुंचे गांव, 18 साल पहले रखा राजनीति में कदम, पहली दफा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव - JJP candidate Ravindra Sangwan - JJP CANDIDATE RAVINDRA SANGWAN

JJP candidate Ravindra Sangwan: जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सांगवान अपने गांव खरकड़ा में दंडवत होकर पहुंचे. जेजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद वो गांव में पहुंचे. इसलिए उन्होंने गांव की सीमा से दंडवत चलना शुरु कर दिया.

JJP candidate Ravindra Sangwan
JJP candidate Ravindra Sangwan
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 1, 2024, 11:00 AM IST

रोहतक से JJP उम्मीदवार दंडवत होकर पहुंचे गांव, 18 साल पहले रखा राजनीति में कदम

रोहतक: हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सांगवान अपने गांव खरकड़ा में दंडवत होकर पहुंचे. जेजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद वो गांव में पहुंचे. इसलिए उन्होंने गांव की सीमा से दंडवत चलना शुरु कर दिया. करीब एक किलोमीटर तक वो पेट के बल चले. इसके बाद उन्होंने गांव खरकड़ा के बाबा श्योतनाथ मंदिर में जाकर मत्था टेका.

दंडवत होकर खरकड़ा गांव पहुंचे जेजेपी उम्मीदवार रविंद्र सांगवान: बताया जा रहा है कि गांव खरकड़ा निवासी रविंद्र सांगवान करीब 18 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. वो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जेजेपी ने उन्हें रोहतक से टिकट दी है. टिकट मिलने के बाद जब रविंदर सांगवान गांव पहुंचे तो वो पेट के बल चलकर मंदिर में पहुंचे और बाबा श्योत नाथ मंदिर में मत्था टेका. इस मंदिर की गांव में बहुत मान्यता है. गांव में उनके दंडवत होने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो जमीन पर लेटकर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

रविंद्र सांगवान ने किया जीत का दावा: इस दौरान रविंद्र सांगवान ने कहा कि महम चौबीसी से केवल चौधरी देवीलाल परिवार ने ही लोकसभा के उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस या बीजेपी ने आज तक महम चौबीसी का लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया है. ये दूसरा मौका है कि जब महम चौबीसी का उम्मीदवार रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ेगा. वहीं रविंद्र ने अपनी और जेजेपी की जीत का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने गुड़गांव लोकसभा सीट से राज बब्बर को दिया टिकट, बीजेपी के राव इंद्रजीत से होगा मुकाबला - Raj Babbar Gets Ticket from Gurgaon

ये भी पढ़ें- कौन हैं फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह, जिनके खिलाफ करण दलाल ने कर दी बगावत - Who is Mahendra Pratap Singh

रोहतक से JJP उम्मीदवार दंडवत होकर पहुंचे गांव, 18 साल पहले रखा राजनीति में कदम

रोहतक: हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सांगवान अपने गांव खरकड़ा में दंडवत होकर पहुंचे. जेजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद वो गांव में पहुंचे. इसलिए उन्होंने गांव की सीमा से दंडवत चलना शुरु कर दिया. करीब एक किलोमीटर तक वो पेट के बल चले. इसके बाद उन्होंने गांव खरकड़ा के बाबा श्योतनाथ मंदिर में जाकर मत्था टेका.

दंडवत होकर खरकड़ा गांव पहुंचे जेजेपी उम्मीदवार रविंद्र सांगवान: बताया जा रहा है कि गांव खरकड़ा निवासी रविंद्र सांगवान करीब 18 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. वो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जेजेपी ने उन्हें रोहतक से टिकट दी है. टिकट मिलने के बाद जब रविंदर सांगवान गांव पहुंचे तो वो पेट के बल चलकर मंदिर में पहुंचे और बाबा श्योत नाथ मंदिर में मत्था टेका. इस मंदिर की गांव में बहुत मान्यता है. गांव में उनके दंडवत होने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो जमीन पर लेटकर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

रविंद्र सांगवान ने किया जीत का दावा: इस दौरान रविंद्र सांगवान ने कहा कि महम चौबीसी से केवल चौधरी देवीलाल परिवार ने ही लोकसभा के उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस या बीजेपी ने आज तक महम चौबीसी का लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया है. ये दूसरा मौका है कि जब महम चौबीसी का उम्मीदवार रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ेगा. वहीं रविंद्र ने अपनी और जेजेपी की जीत का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने गुड़गांव लोकसभा सीट से राज बब्बर को दिया टिकट, बीजेपी के राव इंद्रजीत से होगा मुकाबला - Raj Babbar Gets Ticket from Gurgaon

ये भी पढ़ें- कौन हैं फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह, जिनके खिलाफ करण दलाल ने कर दी बगावत - Who is Mahendra Pratap Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.