रोहतक: हरियाणा के रोहतक में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. खबर है कि रोहतक में गांव डोभ स्थित एक्सिस बैंक में हथियार बंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि 4 बदमाश वीरवार शाम बैंक में घुसे और वहीं, बैंक कर्मचारियों को हथियार के बल पर डरा-धमकार करीब साढ़े 6 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. बैंक बंद करने के समय पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
हथियार के बल पर बैंक में लूट: वारदात की भनक लगते ही बहु अकबरपुर थाना पुलिस व डीएसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. वहीं, डीएसपी रजनीश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना वारदात की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली. अभी तक की जांच में सामने आया है कि चारों बदमाश बाइक व स्कूटी पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे.
चंद मिनटों में किया हाथ साफ: चारों आरोपियों में से 3 आरोपी हथियार लिए हुए थे और एक आरोपी कैरी बैग हाथ में लिए था. आरोपी गन प्वाइंट पर करीब साढ़े 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने पूरी वारदात को महज दो से तीन मिनट के भीतर अंजाम दिया. वारदात के समय बैंक में केवल तीन कर्मचारी मौजूद थे. जिसमें दो बैंक कर्मी व एक ऑफिस बॉय शामिल हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में भी टीम कामयाब हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: अफेयर के शक में पति पर सवार हुई हैवानियत, करनाल में बीवी का बेरहमी से कर डाला मर्डर - Husband Murder wife in Karnal